PM Modi France Visit: फ्रांस से 26 और राफेल व 3 स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी खदीदने को मंजूरी

0
185
PM Modi France Visit
फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi France Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर गुरुवार सुबह फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए। उनके दौरे से ठीक पहले रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भारतीय नौसेना के लिए फ्रांस से 22 राफेल एमएस और 4 ट्विन सीटर ट्रेनर संस्करणों को मिलाकर 26 राफेल लड़ाकू विमान और तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां खरीदने को मंजूरी दे दी।

  • डीएसी ने दौरे से ठीक पहले डिफेंस डील को दी स्वीकृति

90 हजार करोड़ रुपए की डील

बताया जा रहा है कि भारत और फ्रांस के बीच यह 90 हजार करोड़ रुपए की डील है। इसके प्रस्तावों पर रक्षा मंत्रालय में पहले ही उच्च-स्तरीय बैठकों में चर्चा हो चुकी है। इसे डीएसी के सामने रखा गया, जहां इस डील को मंजूरी दे दी गई। पीएम मोदी 14 जुलाई तक फ्रांस दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वह यूएई जाएंगे। फ्रांस के दौरे के दौरान पीएम चीफ गेस्ट के रूप में बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेंगे।

15 जुलाई को अबू धाबी जाएंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी चर्चा करेंगे और वह भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करेंगे। दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद लौटते हुए 15 जुलाई को अबू धाबी की यात्रा करेंगे। जहां वह यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए वार्ता करेंगे।

फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी मजबूती : मोदी

पीएम मोदी ने फ्रांस दौरे पर रवाना होने से पहले अपने बयान में कहा कि वह अपने फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्राउन-पिवेट समेत फ्रांसीसी नेतृत्व के साथ बातचीत से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय समुदाय और दोनों देशों के प्रमुख सीईओ से मुलाकात करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook