PM Modi Flies Tejas: मेहनत और लगन के कारण आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में हम नहीं किसी से कम

0
175
PM Modi Flies Tejas
फाइटर प्लेन तेजस में उड़ान भरने के लिए तैयार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Flies Tejas, बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय के लिए सारे कंट्रोल को भी खुद आपरेट किया। पीएम बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (एचएएल) की फैसिलिटी पहुंचे थे। पीएमओ के मुताबिक, उन्होंने इस दौरान तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव

उड़ान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा, मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। पीएम ने लिखा कि तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान का अनुभव अविश्वसनीय था। इस अनुभव ने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है। इसने हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना जागृत की है।

रक्षा तैयारियों को बढ़ाने व स्वदेशीकरण के लिए कई कदम उठाए

सरकार ने देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं और उनमें तेजस विमान भी शामिल है। पहला विमान 2016 में वायुसेना में शामिल किया गया था। वर्तमान में आईएएफ के दो स्क्वाड्रन, 45 स्क्वाड्रन और 18 स्क्वाड्रन एलसीए तेजस के साथ पूरी तरह से काम कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने 83 एलसीए एमके 1ए विमानों की डिलीवरी के लिए 36,468 करोड़ रुपए का आॅर्डर एचएएल को दिया गया है। डिलीवरी फरवरी 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।

तेजस एयरक्राफ्ट की सर्वाधिक स्पीड 1.6 मैक

दरअसल, तेजस एयरक्राफ्ट की सर्वाधिक स्पीड 1.6 मैक है। 2000 किमी की रेंज को कवर करने वाले तेजस का अधिकतम थ्रस्ट 9163 केजीएफ है। इसमें ग्लास कॉकपिट, हैलमेट माउंटेड डिस्प्ले, मल्टी मोड रडार, कम्पोजिट स्ट्रक्चर और फ्लाई बाई वायर डिजिटल सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर हैं। इस जेट पर दो आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल, दो 1000 एलबीएस क्षमता के बम, एक लेजर डेजिग्नेशन पॉड और दो ड्रॉप टैंक्स हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook