Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Electons Rally 7 April, पटना/कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने एक बार फिर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। नवादा के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में करीब 2.30 बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। बता दें कि तीन दिन में पश्चिम बंगाल का उनका यह दूसरा दौरा था। इससे पहले उन्होंने चार अप्रैल कूचबिहार में रैली की थी।
इंडी के पास न विजन है और न विश्वसनीयता
जनसभाओं में पीएम ने मोदी की गारंटी की चर्चा करते हुए राम मंदिर, अनुच्छेद 370 समेत केंद्र एनडीए सरकार के कामों को याद दिलाया। नवादा में इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, इसमें शामिल दलों के पास न विजन है और न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। मोदी ने कहा, मजबूरी के कारण लोग इंडी गठबंधन में आए हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ, इसलिए इन लोगों को सत्ता से दूर रखना जरूरी है।
बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है
पीएम ने कहा, बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर उन्होंने इंडी गठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया। कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उन्हें पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया। उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ऐसा पाप करने वालों को भूलना नहीं है।
मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है
पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। अब तक बहुत हुआ है, बहुत किया है लेकिन मोदी का मन कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है, इतने से हमें रुकना नहीं है।
गारंटी पूरी करने का माद्दा है तभी मोदी गारंटी देता है
प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या गारंटी देना गैरकानूनी है? क्या मैं गुनाह करता हूं कि मैं अपने देशवासियों को अच्छा जीवन देने की गारंटी देता हूं? मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने की माद्दा है। उसकी नीयत साफ है। मोदी गारंटी पूरी करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है। अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन वाले खुद को देश का स्थायी शासक समझते हैं। चुनाव में झूठ बोलना, झूठ बोलकर वोट लेना इंडी गठबंधन वालों की पहचान है। वह भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी, मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।
मोदी ने देश में 370 खत्म करने की गारंटी ली थी। नतीजा क्या रहा?
वोट की ताकत की बदौलत तीन तलाक खत्म किया
बिहार के नवादा में पीएम मोदी ने एक-एक वोट की ताकत बताई। उन्होंने कहा, इसी वोट की ताकत के कारण दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा, वोट की ताकत की बदौलत ही हमने तीन तलाक खत्म किया। भारत को आंख दिखाने वाले आटे के लिए भटक रहे हैं।
कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं, तुष्टिकरण पत्र है
मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। भारत का एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस नेता कहते हैं वह दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है।
यह भी पढ़ें:
- Aaj Ka Mausam: महाराष्ट्र व तेलंगाना सहित देश के कई इलाकों में पारा 40 पार
- Lakshadweep Tourism Department: पीएम के दौरे का व्यापक असर, देश के साथ विदेशों में भी बढ़ा लक्षद्वीप भ्रमण का क्रेज
- PM Modi Election Rally: सहारनपुर और पुष्कर में विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Connect With Us : Twitter Facebook