Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Elections Rallies, जयपुर/रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘इंडी’ व अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को हनुमान जयंती भी थी और पीएम पहले टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान अपने भाषण की शुरुआत ही उन्होंने बजरंग बली की जय के साथ की।
मनमोहन के आरक्षण पर बयान को लेकर कांग्रेंस को घेरा
पीएम ने हनुमान से लेकर मुस्लिमों को अधिकार देने की बात की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरक्षण पर बयान को लेकर भी घेरा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेंस की सरकार बनी, उसमें सबसे पहला काम आंध्र में एससी-एसटी रिजर्वेशन में कमी कर मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास किया गया। 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चार बार मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता के कारण यह लागू नहीं कर पाई।
धर्म के आधार पर कतई आरक्षण को बांटने कतई नहीं दिया जाएगा
मोदी ने कहा, मैंने देश के सामने सच रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है। मोदी ने कहा, मैंने कांग्रेस की इस तुष्टिकरण की साजिश का पदार्फाश किया था। इससे कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी है कि वे मोदी को गाली देने में लगे हैं। उन्होंने कहा, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का न आरक्षण खत्म होगा और न ही धर्म के आधार पर आरक्षण को बांटने दिया जाएगा, यह मोदी की गारंटी है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चापा लोकसभा क्षेत्र के बाराद्वार गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। इस विपक्षी पार्टी के एक सांसद ने कहा दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर दें। गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता बल्कि वहां संविधान थोपा गया है।
कांग्रेस के पास न कोई विजन न नीति
पीएम ने कहा, यह बाबा साहेब अंबेडकर और भारत के संविधान का अपमान है। यह भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ है। जम्मू कश्मीर के लोग भी यही कहा करते थे। जनता के आशीर्वाद से आज उनकी बोलती बंद हो गई है। वहां देश का संविधान चल रहा है। कांग्रेस के पास ना कोई विजन है न ही कोई नीति है और न ही गरीबों के कल्याण के लिए उसको एबीसीडी आती है।
घोटालों की लंबी फेहरिस्त, बौखलाए विपक्षी
पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रसी कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। लेकिन वो कितनी भी गालियां दें, धमकियां दें, सिर फोड़ने की बातें करें, मरने-मारने की बातें करें, जब तक मेरी माताएं-बहनें मेरे साथ हैं, मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। जहां 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद है, वहां मौत को भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा। ये कांग्रेसियों की बौखलाहट है। यहां महादेव घोटाले, शराब घोटाले, भर्ती घोटाले की जांच की बौखलाहट है।
कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार निकली रामनवमी की शोभा यात्रा
पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार रामनवमी की शोभा यात्रा शांति से निकली है। उन्होंने कहा, हमारे यहां तो दिन का स्वागत भी राम-राम सा से होता है। कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को सरकारी संरक्षण दिया था। अब भाजपा की सरकार आने के बाद लोगों की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अब आप चैन से रामनवमी भी मनाएंगे और हनुमान चालीसा भी गाएंगे।
जनता के आशीर्वाद से गरीबी से बाहर निकल रहे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी दावा किया कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि आपके कारण यह संभव हुआ है। जो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, उस पुण्य के हकदार आप हैं यानी देश की जनता है। जिस गरीब का चूल्हा जलता रहा है, उसके पुण्य का हकदार आपका वोट है
यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook