PM Modi Doda Rally: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी

0
241
PM Modi Doda Rally जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी
PM Modi Doda Rally

Jammu-Kashmir Assembly Elections, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को है। कुल तीन चरण में चुनाव होने हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डोडा से जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने यहां बड़ी संख्या में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी।

कश्मीर को तीन खानदानों ने बर्बाद किया

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को तीन खानदानों ने बर्बाद किया। ये तीन खानदान, एक कांग्रेस, एक नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक खानदान पीडीपी का है। पीएम ने रैली में मौजूद जनता से कहा कि इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया है वह किसी पाप से कम नहीं है। ये तीनों दल वर्षों से जम्मू-कश्मीर बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं।

जम्मू-कश्मीर के युवाओं के जज्बे को सलाम

प्रधानमंत्री ने कहा हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास का नया दौर आया है और इसका श्रेय यहां के नौजवानों को ही जाता है। उन्होंने कहा, मैं आज जम्मू-कश्मीर के युवा को चाहे वो बेटी हो या बेटा हो, उनके जोश और जज्बे को सलाम करता हूं। मोदी ने कहा कि परिवारवादी नहीं चाहते थे कि युवा राजनीति में आए। 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशीप को आगे लाने का प्रयास किया है।

2000 के बाद नहीं हुए थे पंचायती चुनाव

पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2000 के बाद पंचायत के चुनाव नहीं हुए थे और बीडीसी के चुनाव तो कभी भी नहीं हुए थे। दशकों तक परिवारवाद ने यहां के बच्चों और होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया। उन्होंने कहा, 2018 में यहां पंचायत के चुनाव कराए गए। इसके बाद 2019 में बीडीसी के चुनाव हुए और 2020 में पहली बार डीडीसी के चुनाव कराए गए। ये चुनाव इसलिए कराए गए ताकि जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेसी ग्रासरूट तक पहुंचे।

परिवारवाद ने हमेशा कश्मीर को खोखला किया

प्रधानमंत्री ने कहा, आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद परिवारवाद ने इस खूबसूरत राज्य को खोखला करना शुरू कर दिया। जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया उन्होंने आपके बच्चों की भी चिंता नहीं की। इन लोगों ने केवल अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे। नए नेतृत्व को इन्होंने कभी उभरने ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में कुरुक्षेत्र से करेंगे चुनावी शंखनाद

यह भी पढ़ें : Kalka News: कालका में मूलभूत सुविधाओं को तरस गए लोग, शक्ति रानी शर्मा ने संभाला मोर्चा