PM Modi discusses corona epidemic with leaders of various political parties, calls to former President, PM and Sonia: पीएम मोदी नेविभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कोरोना महामारी पर चर्चा की, पूर्व राष्ट्रपति, पीएम और सोनिया को किया फोन

0
298

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से लड़ाई चल रही है। इस भयानक महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता के लिए प्रयास कर रहे हैं। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को दीए जलाने का आह्वान किया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के दो पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से बातचीत की। साथ ही उन्होंनेकई बड़े राजनेताओं से भी बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने रविवार को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात की। इसके बाद उन्होंने प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से कोविड-19 को लेकर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और एस जी देवेगौड़ा से भी कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और प›िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।