PM Modi Dhanushkodi: पीएम मोदी ने तमिलनाडु के धनुषकोडि में कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन किए

0
164
PM Modi Dhanushkodi
तमिलनाडु के धनुषकोडि स्थित कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Dhanushkodi, चेन्नई: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामायण काल से जुड़े मंदिरों के दर्शन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के धनुषकोडि पहुंचे और वहां उन्होंने कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन किए। पीएम सुबह सवा दस बजे धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे। माना जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। पीएम ने अरिचल मुनाई में फूल चढ़ाए और टेलिस्कोप से तट भी देखा। इसके अलावा धनुषकोडि में समुद्र किनारे बैठकर योग किया और सूर्य को जल अर्पित किया।

  • अरिचल मुनाई में हुआ था राम सेतु का निर्माण

पहली बार भगवान राम से मिले थे विभीषण

कोदंडारामस्वामी मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है और कोदंडारामा का अर्थ धनुषधारी राम है। कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार भगवान राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। कुछ किवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह जगह है जहां प्रभु श्रीराम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

दिल्ली रवाना हो जाएंगे पीएम

पीएम मोदी यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इसके बाद 22 जनवरी की सुबह 10.30 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। सुबह 11 बजे राम मंदिर पहुंच जाएंगे और यहां वे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तीन घंटे रुकेंगे। बीते कल पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर गए थे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.