Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Damoh Rally, भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2014 में बीजेपी ने जब केंद्र में सत्ता संभाली थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी और हम इकोनॉमी को 10 से पांचवें स्थान ले आए हैं। उन्होंने कहा, मैं अगले कार्यकाल में देश को टॉप 3 अर्थव्यवस्था बनाकर रहूंगा। पीएम ने बुधवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के दमोह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह दावा किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने विपक्षी पार्टी के झूठ और घोटालों पर भी वार किया। साथ ही देश की जनता को एनडीए के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव विकास के कार्य निरंतर चलते रखने का भरोसा दिलाया।

2014 में कांग्रेस की भ्रष्टाचार मशीन के सभी पहिए पंक्चर किए

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस की भ्रष्टाचार मशीन के सभी पहिए पंक्चर कर दिए। उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टी कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि उनकी नीयत ठीक नहीं थी। जो अमीर थे, वो और अमीर होते गए और जो गरीब थे वो और गरीब होते गए। मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, आपके आशीर्वाद की बदौलत ही 2014 के बाद हम देश की अर्थव्यवस्था को दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर लाने में सफल हुए हैं और इन्हों वजहों से दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है।

आज पूरा देश कह रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार

बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार देश की सेवा का मौका मिलेगा और हम देश की इकोनॉमी तीसरे नंबर पर लाकर रहेंगे। पीएम ने कहा, आज पूरा देश कह रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार। इसके कई कारण हैं। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा। इस तरह के कीर्तिमान देखकर भी लोग केंद्र में दोबारा बीजेपी की सरकार देखना चाहते हैं।

मोदी सिर्फ जनता का सेवक

उन्होंने लोगों से कहा, मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है। आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है। देश से गरीबी खत्म करने के नाम पर कांग्रेस का झूठ सामने लाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, विपक्षी पार्टी गरीबी खत्म करने का नारा देती रही। उसके राज में गरीबी तो खत्म नहीं हुई लेकिन भ्रष्टाचार और कई काले कारनामे जरूर उसके नाम दर्ज हुए हैं। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी और राजस्थान में काले कारनामों की लाल डायरी इसके साफ उदाहरण हैं। बुंदेलखंड को कांग्रेस ने सुखा दिया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook