PM Modi At Bharat Mandapam, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महिलाओं के खिलाफ भी बढ़ते अपराधों पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इन मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाना चाहिए, ताकि विशेष रूप से महिलाओं और पूरे समाज में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके। दरअसल, शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष पूरे हो गए और इस मौके पर दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित जिला अदालतों की नेशनल कॉन्फ्रेंस को पीएम संबोधत कर रहे थे।
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध देश में गंभीर चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने जिला न्यायालय के न्यायाधीशों से अपील की कि वे इन मामलों का शीघ्र निपटारा करें, ताकि विशेष रूप से महिलाओं और पूरे समाज में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके।
प्रधानमंत्री ने कहा, देश के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पर, हमारी न्यायपालिका पर भरोसा किया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के ये 75 वर्ष ‘मदर आॅफ डेमोक्रेसी’ के रूप में भारत के गौरव को और बढ़ाते हैं। आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है विकसित भारत, नया भारत बनने का।
पीएम ने कहा, नया भारत, यानी सोच और संकल्प से एक आधुनिक भारत। उन्होंने कहा, हमारी न्यायपालिका इस विजन का एक मजबूत स्तंभ है। भारतीय न्याय संहिता के रूप में हमें नया भारतीय न्याय विधान मिला है। इन कानूनों की भावना है-नागरिक पहले, सम्मान पहले और न्याय पहले है।
हमारे क्रिमिनल लॉ शासक और गुलाम वाली कोलोनियल सोच से आजाद हुए हैं, लेकिन आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही बड़ा भरोसा मिलेगा।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…