PM Modi congratulates Amit Shah : ‘मैन आॅफ द डे’ बने अमित शाह, पीएम मोदी ने बधाई

0
370

जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने वाला विधेयक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पारित किया गया। इस ऐतिहासिक दिन और ऐतिहासिक काम करने पर आज राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल पास हो जाने के बाद अमित शाह को बधाई दी। जैसे ही अमित शाह पीएम मोदी की तरफ मुड़े उन्होंने तुरंत पीएम को देखकर हाथ जोड़ा और झुके। पीएम मोदी ने भी उनका हाथ थाम कर एक हाथ से उनकी पीठ थपथपाई। गौर तलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने, जम्मू कश्मीर को विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र और लद्दाख को बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो ”साहसिक एवं जोखिम भरे संकल्पों एवं दो संबंधित विधेयकों को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा ने इन मकसद वाले दो सरकारी संकल्पों, जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019 तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।