आज समाज डिजिटल, PM Modi Congratulated Chhath Puja : आज रविवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है। इसे बड़ी छठ के नाम से भी जाना जाता है। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि यह महापर्व सूर्य और प्रकृति की पूजा को समर्पित है। सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान भास्कर की आभा और छठी मईया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।

शाम को दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य

बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ छठ पर्व का आरंभ हुआ था। दूसरे दिन 29 अक्टूबर को खरना था और आज 30 अक्टूबर को शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

भारत में करोड़ों श्रद्धालु रविवार शाम को डूबते सूरज और सोमवार सुबह को उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे। आज छठी मइया की कथा सुनते हैं, गीत गाए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठी मइया की कथा सुनने से मनोकामनाएं पूरी होती है।

बिहार और उत्तर प्रदेश का विशेष त्योहार

छठ महापर्व के चौथे और आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का संकल्प पूरा होगा। छठ का त्योहार विशेष तौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में उत्साह के साथ मनाया जाता है। हालांकि धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे देश में हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एनसीबी ने दायर की 200 पन्नों की चार्जशीट

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

ये भी पढ़ें :  राम रहीम की पैरोल रद्द करने की मांग, नोटिस में लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार राम रहीम को दुलार रही

ये भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

Connect With Us: Twitter Facebook