PM Modi Condemns Attack On Trump: पीएम मोदी ने की ट्रंप पर हमले की निंदा, ट्रंप ने हमले पर दी प्रतिक्रया

0
277
PM Modi Condemns Attack On Trump पीएम मोदी ने की ट्रंप पर हमले की निंदा, ट्रंप ने हमले पर दी प्रतिक्रया
PM Modi Condemns Attack On Trump पीएम मोदी ने की ट्रंप पर हमले की निंदा, ट्रंप ने हमले पर दी प्रतिक्रया

PM Modi Reaction On Trump Attack, (आज समाज), वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बेहद चिंतित हूं। मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। पीएम ने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। ट्रंप ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शूटर की मौत की पुष्टि, पहचान नहीं हुई

स्थानीय प्रशासन ने शूटर की मौत की पुष्टि कर दी है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने कहा कि वह रैली स्थल के बाहर एक इमारत में छिपा था। रैली में आये लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सीक्रेट सर्विस और लॉ इन्फोर्समेंट का धन्यवाद : ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, मैं पेंसिल्वेनिया के बटलर में फायरिंग की घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस और लॉ इन्फोर्समेंट को धन्यवाद करता हंू। उन्होंने कहा, मैंने एक तेज आवाज सुनी और फिर गोली चली।

दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी गोली

ट्रंप ने कहा, मुझे मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक लगी है। मैंने तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी स्किन को चीरती हुई निकल रही है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, फिर मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में मारे गए और घायल व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विश्वास से परे है कि हमारे देश में ऐसा कृत्य हो सकता है।