PM Modi Chitradurga Rally: कांग्रेस-जेडीएस दिखावे के लिए दो दल, दिल व करतूतों से एक

0
249
PM Modi Chitradurga Rally
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Chitradurga Rally, बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस व जेडीस पर निशाना साधा। चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो पार्टियां हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों वंशवादी दल हैं।

कर्नाटक डबल इंजन सरकार को फिर से सत्ता में लाना होगा

पीएम ने कहा, हमें कर्नाटक को विकसित भारत का प्रेरक बल, व विकसित भारत का विकास इंजन बनाने की जरूरत और इसे पूरा करने के लिए हमें यहां डबल इंजन सरकार को फिर से सत्ता में लाना होगा। उन्होंने कहा, आजादी के ‘अमृतकाल’ में कनार्टक का यह पहला चुनाव है और यह चुनाव कर्नाटक को नंबर वन प्रदेश बनाने का चुनाव है। यही चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 वर्ष में कर्नाटक विकास की किस उंचाई पर विराजमान होगा।

संकल्प पत्र के लिए प्रदेश बीजेपी की टीम को बहुत-बहुत बधाई

मोदी ने कहा, कर्नाटक को हमें विकसित भारत की ड्राइविंग फोर्स बनाना है। इस राज्य को ग्रोथ इंजन बनाना है, इसलिए यहां दोबारा बीजेपी की सरकार बनानी है। डबल इंजन की सरकार मतलब दोहरा विकास। प्रधानमंत्री ने कहा, प्रदेश बीजेपी की टीम ने सोमवार को जो संकल्प पत्र घोषित किया है इसके लिए मैं उसे सार्वजनिक रूप से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम ने कहा कि बीजेपी की कर्नाटक इकाई बहुत अच्छा संकल्प पत्र लेकर आई है और इसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोड मैप है। इसके अलावा संकल्प पत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है। महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर भी इसमें ध्यान केंद्रित किया गया है।

समाज को बांटने की राजनीति करती हैं दोनों पार्टियां

पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। वंशवादी होने के साथ ही दोनों दल परिवारवादी हैं और भ्रष्टाचार को दोनों बढ़ावा देते हैं। ये समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों को आपके बच्चो से कोई लेना देना नही है। इनकी प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है। मोदी ने कहा, जब तक कांग्रेस की सरकार राज्य में रही, तब तक यहां विकास की गति रुकी रही। रिवर्स गेयर में ही यहां की सरकार चलती रही, लेकिन, आज बीजेपी विकास की अनेक योजनाएं लेकर आ रही है, जिसमें हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट को बजट मे शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Corona India 2 May Update: देश में कोरोना के 3325 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : Sharad Pawar: एनसीपी अध्यक्ष का पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान

यह भी पढ़ें : Bihar News: बिहार में घर में आग लगने से चार बहनों की जिंदा जलकर मौत

Connect With Us: Twitter Facebook