Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Chhattisgarh Visit, रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को 7,600 करोड़ रुपए के 10 प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत की। राजधानी रायपुर में 7,600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण है।

  • दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद मोदी का पहला दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद रहे

बता दें कि 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह छत्तीसगढ़ में मोदी की पहली यात्रा है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर 5 केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम हेलिकाप्टर से साइंस कालेज मैदान स्थित सभास्थल के लिए रवाना हो गए।

परियोजनाओं से रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी। छत्तीसगढ़ को मिले करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और राज्य के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए हैं। इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी।

केंद्र सरकार से जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा ही देते हैं। : बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों पर मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगें भी करते हैं, लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। बघेल ने कहा, मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूं, जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook