PM Modi Chairs Meeting On Sudan Conflict : केंद्र ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 4 देशों से किया संपर्क

0
276
PM Modi Chairs Meeting On Sudan Conflict
युद्धग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Chairs Meeting On Sudan Conflict, नई दिल्ली: गृह युद्ध प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर लगातार भारत सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। भारत स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। इस दौरान वहां से देश के लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई। वर्तमान में 4,000 से अधिक भारतीय सूडान में फंसे हुए हैं।

  • 4,000 से अधिक भारतीय सूडान में फंसे
  • प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक 
  • राजधानी खार्तूम में करीब 1500 इंडियन फंसे

विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री को हालात से अवगत कराया

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में प्रधानमंत्री को सूडान के मौजूदा हालात से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और सऊदी अरब से वार्ता कर समन्वय शुरू किया गया है। इन चार देशों से चर्चा के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर यह भी बताया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया, जो हमारे संपर्क में हैं।

लड़ाई का केंद्र बनी राजधानी खार्तूम

विदेश मंत्री को भारतीयों की सेफ्टी के लिए सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान व ब्रिटेन-अमेरिका से भी व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन मिला है। दरअसल, सूडान में पिछले करीब सात दिन से मिलिट्री और पैरामिलिट्री के बीच लड़ाई जारी है। मंगलवार देर शाम दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति भी जताई थी, लेकिन बहुत जल्द यह युद्धविराम टूट गया। इस लड़ाई का केंद्र बनी राजधानी खार्तूम में भारत के करीब डेढ़ हजार नागरिक भी फंसे हुए हैं। वहीं सूडानी शहर अल-फशेर में कर्नाटक के हक्की-पिक्की आदिवासी समुदाय के 31 लोग शामिल हैं।

सैकड़ों लोगों की मौत, सड़कों पर शव

हताहतों की निगरानी करने वाले सूडान डॉक्टर्स सिंडिकेट ने कहा कि यहां सैकड़ों लोग मारे गए हैं। कई शव सड़कों पर पड़े हैं लेकिन उन तक पहुंच न बन पाने के कारण सही गिनती नहीं हो रही। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक देश में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से ज्यादा घायल हुए हैं। गोलाबारी व हवाई हमलों ने सूडान की राजधानी खार्तूम और नील नदी के ओमडुरमैन शहर को हिलाकर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : Civil Service Day: पीएम ने कहा, देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए 15-25 साल पहले सेवा में आए सिविल सेवकों का बड़ा योगदान

यह भी पढ़ें : Poonch Terrorist Attack: सेना ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम व तस्वीरें जारी कीं

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

Connect With Us: Twitter Facebook