PM Modi Bill Gates Talks: देश के हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना लक्ष्य

0
99
PM Modi Bill Gates Talks
बातचीत के दौरान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक व समाजसेवी बिल गेट्स।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Bill Gates Talks, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक व समाजसेवी बिल गेट्स के बीच हाल ही में टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुषि व जलवायु परिवर्तन जैसे कई महत्वपुर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई है और इसका वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया। चर्चा का मैन फोकस टेक्नोलॉजी यानी तकनीक रहा। इसके अलावा उनके बीच ग्रीन एनर्जी, भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर भी बात हुई।

  • शिक्षा, कृषि, टेक्नोलॉजी सहित कई अहम मुद्दो पर हुई चर्चा

मैं शिक्षक की कमियों को टेक्नोलॉजी से पूरी करना चाहता हूं : मोदी

पीएम मोदी ने शिक्षा के मुद्दे पर कहा कि उनका लक्ष्य देश के गांव-गांव में हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना है। उन्होंने कहा, मैं शिक्षक की कमियों को टेक्नोलॉजी से पूरी करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्हें बच्चों की तरह टेक्नोलॉजी काफी पसंद है और वह पानी के प्रवाह की तरह नई तकनीक ढंूढते रहते हैं। उन्होंने कहा, मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन टेक्नोलॉजी के प्रति मेरी बच्चों जैसी जिज्ञासा है।

मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा

मोदी ने यह भी कहा, मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा। हम डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा, महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं। मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है और यह सफलतापूवर्क चल रही है। इसके तहत मेरा लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। पीएम ने यह भी कहा, मैंने दो लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनवाए हैं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों से जोड़ देता हूं।

अपनाने के साथ प्रौद्योगिकी का नेतृत्व भी कर रहा भारत : बिल गेट्स

बिल गेट्स ने कहा कि भारत न केवल प्रौद्योगिकी को अपना रहा है बल्कि वास्तव में वह इसका नेतृत्व भी कर रहा है। ग्रीन एनर्जी पर बातचीत में पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कहा, मुझे यह कहते खुशी हो रही है कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा, भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के सुखद परिणाम रहे।

यूनिटी वॉल में हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों की मिट्टी

पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ पर बातचीत में बिल गेट्स से कहा, मैंने हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों के किसानों से लोहे के टुकड़े इकट्ठे किए। उन्हें पिघलाया और उनका स्टैच्यू में उपयोग किया है। उन्होंने बताया, मैं देश के हर गांव से मिट्टी लाया और उस मिट्टी से मैंने एक यूनिटी वॉल बनाई है। इस वॉल में हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों की मिट्टी है और उसके पीछे हमारी एकता की भावना है। हमने इतने बड़े देश की विविधताओं के बीच में एकता कैसे बना ली, उसे दर्शाने के लिए मैंने दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू आॅफ यूनिटी बनावाया है।

एआई से आगे अब चैट जीपीटी से प्रतिस्पर्धा करनी होगी: पीएम

पीएम ने एआई पर बातचीत में कहा कि इसका बहुत महत्व है। उन्होंने कहा, अगर हम एआई को एक मैजिक टूल के रूप में यूज करेंगे तो यह बहुत बड़ा अन्याय होगा। पीएम ने कहा, मैं एआई से आगे जाने की कोशिश करूंगा। हमें अब इसके बजाय चैट जीपीटी से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। उन्होंने कहा, एआई के दुरुपयोग की संभावनाएं तब और बढ़ जाती हैं, जब बिना प्रशिक्षण यह किसी को सौंपी जाती है। मोदी ने कहा, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई भी डीपफेक का इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook