Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Bilaspur Rally, रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। बिलासपुर में रैली में मौजूद विशाल जनसमूह को देखकर उन्होंने कहा कि यह उत्साह परिवर्तन का उद्घोष है। पीएम ने कहा, हमने पहले ऐसा उत्साह और एनर्जी नहीं देखी है। परिवर्तन यात्रा ने छत्तीसगढ़ में कमाल कर दिया है।
कांग्रेस के अत्याचारों से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है। यहां हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है, इसलिए तंग आकर कांग्रेस को हटाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह तैयार है। पीएम मोदी ने बिलासपुर की जनता से कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र में हो या राज्य में, पूरी तरह वह जनता के हित में समर्पित रही है। पीएम ने लोगों से कहा, आप लिख लीजिए आपका सपना मोदी का संकल्प है।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से कांग्रेस की सरकार चल रही थी उस समय रेलवे के लिए 300 करोड़ रुपया छत्तीसगढ़ के लिए मिलता था, लेकिन इस साल बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 6000 करोड़ रुपए रेलवे के विस्तार के लिए दिए हैं। यह है मोदी का छत्तीसगढ़ प्रेम।
ये बीजेपी की सरकार है जिसने प्रदेश को वंदेभारत ट्रेन दी है। इसके अलावा कोरोना संकट में गरीब के इस बेटे ने संकल्प किया कि गरीबों को मुफ्त अनाज दूंगा, वो संकल्प पूरा किया। आने वाले समय में भी प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए काम किया जाता रहेगा। गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में पांच राज्यों-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने कमर कस ली है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार रैलियां कर रही हैं।
पीएम मोदी सोमवार से शनिवार तक चुनावी राज्यों का दौरा कर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। बीजेपी के सामने इस दफा पहली बार बड़े लेवल पर एकजुट विपक्ष की भी चुनौती होगी। बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जीत की हुंकार भर रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव विपक्षी एकता का टेस्ट भी हैं। प्रधानमंत्री रविवार को तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं। तेलंगाना में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :
Connect With Us: Twitter Facebook
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…