- दिवस भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती
- झारखंड व महाराष्ट्र को साधेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Birsa Munda Jayanti, (आज समाज), पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर बिहार के दौरे पर हैं। जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार की राजधानी पटना से लगभग 200 किमी दूर जमुई जिले के बल्लोपुर गांव सुबह प्रधानमंत्री पहुंचे। यहां से वह झारखंड और महाराष्ट्र को साधेंगे। गौरतलब है कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। झारखंड में दो चरणों में मतदान होना है और महाराष्ट्र विधानसभा के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए हैं। राज्य में दूसरे चरण का मतदान महाराष्ट्र के साथ 20 नवंबर को है, इसीलिए पीएम मोदी का आज का बिहार दौरा बेहद अहम है।
यह भी पढ़ें : Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3, निर्माण व खनन कार्य बंद, स्कूल आनलाइन
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरूआत
जनजातीय गौरव दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नायक (भगवान) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरूआत है। इस अवसर पर जमुई के बल्लोपुर गांव में पीएम जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मोदी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वह 6600 से ज्यादा करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
स्मारक सिक्का व डाक टिकट का अनावरण करेंगे मोदी
बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी थे और आदिवासी समुदाय के लोग प्रेमपूर्वक उन्हें ‘भगवान बिरसा बाबा’ कहते हैं। उनकी जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। पीएम मोदी इस मौके पर भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे।
यह भी पढ़ें : Kartik Purnima 2024: काशी, हरिद्वार, अयोध्या में गंगा घाटों और सरयू में आस्था की डुबकी के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु
नीतीश और चिराग पासवान ने किया पीएम का स्वागत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा, मैं जमुई पहुंचने पर मोदी जी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि वे यहां पहुंचे हैं। भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा, अंग्रजों से लड़ाई में बिरसा मुंडा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आज उनकी जयंती है और पीएम मोदी इस मौके पर यहां आए हैं, इससे अच्छा और क्या हो सकता है। सीएम नीतीश के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मंत्री सुमित सिंह तथा जमुई के सांसद अरुण भारती सिंह आदि मंच पर मौजूद हैं।
आदिवासियों ने नाच-गाकर किया पीएम का स्वागत
जमुई में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आदिवासी समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने पारंपरिक खरतालझाल, खरताल आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों से डांस कर मोदी का वेलकम किया। पीएम यह सब देखकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने हाथों से खुद भी खरताल बजाया व डांस भी किया। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब सराह रहे हैं। प्रधामनंत्री को खरताल बजाता व उन्हें झूमते देखकर कलाकार भी काफी खुश दिखे।
यह भी पढ़ें : Chandigarh Pollution: सिटी ब्यूटीफुल भी वायु प्रदूषण से बेहाल, दिन में शाम जैसी स्थिति