Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Bihar Visit, कोलकाता/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे के अपने दूसरे दिन बंगाल व बिहार को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी। शनिवार सुबह पीएम ने पहले बंगाल के नादिया जिले के कृष्णनगर में जनसभा को संबोधित किया और बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बिहार के औरंगाबाद और बेगुसराय में जनसभाओं को संबोधित किया और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर परोक्ष हमला बोला।
एनडीए सरकार, ‘इस बार 400 पार’
पीएम ने सार्वजनिक सभाओं में एक बार फिर लोकसभा चुनाव-2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि एनडीए इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है इस बार बीजेपी 400 के पार जाएगी। नादिया के कृष्णनगर में 15,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए जनसभा में मौजूद विशाल भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि एनडीए सरकार, ‘इस बार 400 पार’।
टीएमसी अत्याचार का दूसरा नाम
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अत्याचार का दूसरा नाम बताया। उन्होंने कहा, बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन वह अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। उसके लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।
अब इधर-उधर नहीं होना, साथ रहना है : नीतीश
नादिया के बाद पीएम मोदी बिहार के गया पहुंचे और वहां से सीएम नीतीश व पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से एक साथ औरंगाबाद पहुंचे। इस दौरान नीतीश ने मोदी से कहा, अब इधर-उधर नहीं होना है। अब साथ ही रहना है। 2005 से हम लोग साथ ही थे। औरंगाबाद पहुंचकर पीएम मोदी ने 21 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अभी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, स्वभाविक है कि सबसे ज्यादा खुशी बिहारवासियों को हुई होगी। पीएम मोदी 6 मार्च को बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब 5 दिन में वह दो बार बिहार दौरे पर रहेंगे।
फिर रफ्तार पर डबल इंजन की सरकार
पीएम मोदी ने औरंगाबाद में भोजपुरी में संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि रउवा सब के प्रणाम करइतही, औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही। उन्होंने कहा, बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है, इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।
बिहार में अब भय नहीं, पर्यटन का दौर
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। अब यह दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बिहार में जब पुराना दौर था। राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा।
हाशिए पर जाने लगी परिवारवादी राजनीति
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है। मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत।
यह भी पढ़ें:
- Karnataka Blast: कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में आईईडी से किया गया है ब्लास्
- Aaj Ka Mausam 02 March 2024: देश के आधे से ज्यादा राज्यों में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी, आंधी व बारिश
- Gautam Gambhir: बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने की राजनीति छोड़ने की पेशकश
Connect With Us: Twitter Facebook