PM Modi Bihar Visit: पहलगाम आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा

0
101
PM Modi Bihar Visit
PM Modi Bihar Visit: पहलगाम आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा

PM Modi In Bihar, (आज समाज), पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, भारत तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता। बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आज यह भी कहा कि भारत आतंकियों को धरती के छोर तक खदेड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने आज शाम छह बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

हम पीड़ितों के परिवारों के साथ हमेशा खड़े

पीएम ने कहा कि जिस क्रूरता से आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा, हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार की धरती से भारत हर आतंकी, उनके आकाओं व समर्थकों की पहचान करेगा। हमारे सुरक्षा बल उन्हें खोजेंगे और माकूल सजा सुनिश्चित करेंगे।

आतंकवाद से कभी नहीं टूटेगी भारत की आत्मा

पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। उन्होंने कहा, मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस कठिन समय में हमारे साथ खड़े हैं।

साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी

मोदी ने कहा, मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी।

श्रद्धांजलि देने के लिए रखा एक मिनट का मौन 

पीएम ने मधुबनी में जनसभा को संबोधित करने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ मिनट का मौन रखें। प्रधानमंत्री ने ‘ओम शांति’ का जाप भी किया। बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को 26 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें अधितकर पर्यटक थे।

6 बजे संसद में सर्वदलीय बैठक 

केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के मद्देनजर आज  शाम 6 बजे संसद में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सुरक्षा के सभी पहलुओं और हमले के बाद की स्थिति पर सभी द्वारा चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

ये भी पढ़ें: ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी