Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Bhutan Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय भूटान दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनके विमान ने आज सुबह भूटान के लिए उड़ान भरी। वह वहां 22-23 मार्च को आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। मोदी का भूटान दौरा पहले 21-22 मार्च को होना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से दौरा टल गया था।  विदेश मंत्रालय ने जल्द भूटान सरकार से बात करके नई तारीखों के ऐलान की बात कही थी। हालांकि आपसी सहमति के बाद आज ही पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हो गए।

पीएम मोदी का थिंफू में जोरदार स्वागत

पीएम मोदी भूटान पहुंच गए हैं और राजधानी थिंफू में उनका जोरदार स्वागत किया गया। सड़क के किनारे खड़े लोगों ने मोदी का अभिवादन किया। वहीं पारो एयरपोर्ट पर भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पीएम को गार्ड आफ आनर भी दिया गया। शेरिंग तोबगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई।

दौरा ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप

पीएम मोदी का इस दौरे के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक (भूटान के पूर्व नरेश) के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी का दौरा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है।

मंत्रालय ने बताया कि भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास, समझ एवं सद्भावना पर आधारित एक अनूठी व स्थायी साझेदारी है। हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं।

चीन व भारत से सटी है भूटान की सीमा

भूटान की सीमा चीन व भारत दोनों देशों से सटी हुई है, जो कि एक बफर स्टेट का काम करता है। ऐसे में चीन की हमेशा कोशिश रहती है कि भूटान उसके पाले में आ जाए। हाल ही के दिनों में चीन ने भूटान में अपना हस्तक्षेप बढ़ाया है, इसलिए प्रधानमंत्री की यह यात्रा अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी 2014 में पहली बार केंद्र की सत्ता संभालने के बाद पहले दौरे पर भूटान ही गए थे। भूटान के पीएम टोबगे कुछ दिन पहले भारत के पांच दिवसीय दौरे पर भारत आए थे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook