PM Modi Bengal Visit: ममता सरकार पर बरसे मोदी, बोले-लूट की पाई-पाई का हिसाब लेंगे

0
137
PM Modi Bengal Visit
चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Bengal Visit, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज वह पश्चिम बंगाल व बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कई जगह रैलियों को संबोधित किया है। बिहार की राजधानी पटना में शाम को उनका रोड का कार्यक्रम है। बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में पीएम ने रैलियां कीं और इस दौरान वह राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार के साथ ही ‘इंडी’ गठबंधन पर जमकर बरसे।

 बंगाल में  जगह-जगह चल रही बम बनाने की इंडस्ट्री

पीएम ने कहा, एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक की खोज हुआ करती थी, लेकिन आज टीएमसी के राज में यहां जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। टीएमसी के संरक्षण में राज्य में घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा, बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। यहां टीएमसी की सरकार राम का नाम नहीं लेने देती और न ही यहां राम नवमी मनाने दी जाती है।

कांग्रेस और लेफ्ट ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोला

मोदी ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने लोगों से पूछा, क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में ये महान देश सौंपा जा सकता है। प्रधानमंत्री ने बहुचर्चित संदेशखाली मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, संदेशखाली की बहनों को डराया जा रहा है, लेकिन उन्हें टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है, भारी संख्या में वोट देना है। मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाइए और लोगों से मिलिए और कहिएगा मोदी जी आए थे और उन्होंने आपको जय श्रीराम कहा है। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी बंगाल में हुई लूट की पाई-पाई का हिसाब लेगा।

करप्शन का पैसा पीड़ितों तक पहुंचाने का रास्ता भी तलाशा जा रहा

पीएम ने कहा, मैं भ्रष्टाचार के पीड़ित और बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि कोई भी भ्रष्टाचारी किसी सूरत में बचने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, ये जो नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं, इसके मालिक कानून के शिकंजे से कतई नहीं बचेंगे। पीएम ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे पीड़ितों को कैसे मिलें, मोदी इसका भी रास्ता खोज रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल जरूरी है। पीएम ने कहा, बैरकपुर आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली धरती है लेकिन टीएमसी ने इसे घोटालों का गढ़ बना दिया है।

सीएए नागरिकता छिनने नहीं देने का कानून

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी-कांग्रेस के इंडी अलांयस ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के आगे घुटने टेक दिए हैं। टीएमसी के एक एमएलए ने कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे। सोचिए, इतनी हिम्मत। इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा, वोटबैंक की राजनीति ने सीएए जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बनाकर पेश किया। पीएम ने बताया कि सीएए कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती। कांग्रेस व टीएमसी जैसे दलों ने इसे अपने झूठ के रंग से रंग दिया।

कानून को कोई रद नहीं कर पाएगा

पीएम ने कहा, जब तक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। न ही एससी, एसटी, और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म कर पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी मनाने व भगवन राम की पूजा करने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा। सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं सकेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब तक मोदी है, सीएए कानून को कोई रद नहीं कर पाएगा।

कांग्रेस के शासन में सिर्फ गरीबी और पलायन

प्रधानमंत्री ने कहा, देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को केवल गरीबी और पलायन मिला। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल हो या बिहार हो, झारखंड हो या ओडिशा हो या आंध्र प्रदेश, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook