PM Modi Bangluru Raod Show: भ्रष्टाचार कांग्रेस की पुरानी आदत, बीजेपी इनका परमानेंट इलाज

0
300
PM Modi Bangluru Raod Show
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड शो के दौरान पीएम मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज),PM Modi Bangluru Raod Show, बेंगलुरु:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक मेगा रोड किया। राजधानी बेंगलुरु स्थित न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे रोड शो शुरू हुआ और साढ़े चार घंटे में 26 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करने के बाद दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर यह समाप्त हुआ। इस दौरान पीएम ने 13 विधानसभा सीटों को कवर किया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ बीजेपी समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए।

  • 13 किमी के रोड शो में मोदी पर फूलों की बरसात 

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव

पीएम ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। पार्टी ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में प्रचार के आखिरी राउंड में पीएम मोदी लगातार दो दिन रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। शनिवार सुबह एक रोड शो के बाद पीएम ने बादामी और फिर हावेरी में जनसभा को संबोधित किया।

कल भी पीएम पहले रोड शो निकालेंगे, बाद में रैली करेंगे

रविवार को भी पीएम पहले रोड शो निकालेंगे और बाद में रैली करेंगे। पीएम ने बादामी की जनसभा में भ्रष्टाचार को कांग्रेस की पुरानी आदत बताया और कहा कि बीजेपी इनकी इसी बीमारी का परमानेंट इलाज करने आई है। पीएम ने कहा कि कांग्रेसियों के पास पता नहीं कौन सा पंजा है जो 1 रुपए में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा।

कांग्रेस का घोषणा तुष्टिकरण की राजनीति

यही नहीं जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा को एक बार फिर तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी आपके सामने कर्नाटक को नंबर-1 बनाने के लिए रोडमैप लेकर आई है। वहीं कांग्रेस ने तय किया है कि वह अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी।

कर्नाटक में फिर डबल इंजन की सरकार तय

पीएम मोदी ने कहा, ये चुनाव बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है। इतना प्यार देना, इतना स्नेह देना, यह कर्नाटक के लोगों की विशेषता है। कर्नाटक का ये जोश, ये उमंग बता रही है कि यहां फिर एक बार डबल इंजन की सरकार तय है। पीएम ने कांग्रेस के वादों को पूरी तरह से झूठा बताया। कहा कि कांग्रेस में जो लोग हवा बनाने के लिए झूठ लेकर के चल पड़े हैं, उनका ये सारा झूठ बीजेपी की इस आंधी में उड़ गया है।

यह भी पढ़ें : Army Dhruv ALH Fleet: क्रैश के बाद सेना ने रोका एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव का संचालन

यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी का कर्नाटक में मेगा रोड शो, 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा, लोगों ने बरसाए फूल

Connect With Us: Twitter Facebook