Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Ballary Rally, बेंगलरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी राउंड में शुक्रवार को भी राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। राज्य में इसी 10 मई को वोटिंग होनी है। पीएम ने बेल्लारी में चुनावी रैली के दौरान एक बार फिर अपने भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के नारे से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने से भी आपत्ति है।
मूडबिद्री में 6 बार बजरंग बली के जयकारे लगवाए
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को राज्य के मूडबिद्री में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 6 बार बजरंग बली के जयकारे लगवाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था, जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो जय बजरंग बली बोल कर इन्हें यानी कांग्रेस को सजा दे देना। प्रधामनंत्री ने आज बेल्लारी रैली में कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था व लॉ एंड आर्डर को सबसे जरूरी बताया।
आतंकवाद पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है
उन्होंने कहा, बीजेपी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सूडान की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए कहा, अभी सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति है, कहीं से गोली चलती थी कहीं से भी बम फूटता था। घर से बाहर निकलना मुश्किल था। हमारे हजारों भारतीय भाई-बहन सूडान में फंस गए थे और उसमें हमारे कर्नाटक के भी सैकड़ों भाई-बहन थे। हमने उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया है।
पीएम का एक सप्ताह में तीसरा कर्नाटक दौरा
शुक्रवार को एक सप्ताह में पीएम मोदी तीसरी बार कर्नाटक के दौर पर पहुंचे थे। इससे पहले वह 2-3 मई और उससे दो दिन पहले भी कर्नाटक दौरे पर आए थे। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने इससे पहले दुर्गपुर, विजयनगर और सिंधनौर में जनसभा को संबोधित किया था। कांग्रेसी नेताओं द्वारा उनके ऊपर की जा रही अभद्र टिप्पणी को याद करते हुए मोदी ने कहा था- ये लोग गाली की सेंचुरी लगाने की राह पर हैं।
कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के झूठे वादों को लेकर कहा, चुनाव जीतने के लिए विपक्षी पार्टी पैसों के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है। कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं, ये तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है। वोट बैंक के डर की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है।
बहुचर्चित फिल्म केरल स्टोरी का भी जिक्र किया
पीएम मोदी ने रैली में वर्तमान में की देश की सबसे चर्चित फिल्म केरल स्टोरी पर भी बात की। उन्होंने कहा, कहते हैं, केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। पीएम ने कहा, केरल देश का इतना खूबसूरत राज्य है और यहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। केरल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा, फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, आईएसआईएस पर है। ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वहीं, प्रोड्यूसर ने दलील दी कि यह फिल्म 32,000 नहीं, 3 महिलाओं की कहानी है।
यह भी पढ़ें : NCP Core Committee Meeting: शरद पवार ही बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष, इस्तीफा नामंजूर
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook