Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi B-20 Summit, नई दिल्ली: प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ बिजनेस-20 (बी-20) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में 55 देशों के बिजनेस लीडर्ड मौजूद थे। दुनिया भर से नीति निमार्ताओं, विशेषज्ञों और व्यापारिक नेताओं को जी-20 समिट के मंच पर विचार-विमर्श करने के मकसद से आयोजित इस सम्मेलन में मौजूद वर्ल्ड लीडर्स से पीएम ने व्यवसायों से केवल उपभोक्ता अधिकारों का जश्न मनाने के बजाय ‘उपभोक्ता देखभाल’ पर फोकस करने का आग्रह किया।
व्यवसायों और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास बढ़ाने की जरूरत
उन्होंने कहा, क्या हम उपभोक्ता देखभाल के बारे में बात कर सकते हैं? यह एक सकारात्मक संकेत भेजेगा और उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दों का समाधान करेगा। हमें व्यवसायों और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने एक दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता देखभाल दिवस’ के रूप में मनाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी पर बात करते हुए इससे संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण का आह्वान किया।
आपसी भरोसे पर सबसे ज्यादा इंवेस्ट करने की जरूरत
पीएम ने कहा, कुछ साल पहले हम दुनिया की सबसे बड़ी महामारी (कोविड-19) से गुजरे हैं। इस संकट ने दुनिया के हर देश, समाज व बिजनेस हाउस को सबक दिया है और हमें अब सबसे ज्यादा इंवेस्ट आपसी भरोसे पर करना है। कोरोना के दौरान जब दुनिया को दवाओं की जरूरत थी, तब भारत ने फॉर्मेसी आफ द वर्ल्ड के रूप में 150 से ज्यादा देशों को दवाएं व वैक्सीन उपलब्ध करवाकर लाखों लोगों की जान बचाई।
फूड प्रोसेसिंग व्यवसाय में अपार अवसर
पीएम ने कहा, आप सभी जानते हैं कि व्यवसाय संभावनाओं को समृद्धि में, बाधाओं को अवसरों में और आकांक्षाओं को उपलब्धियों में बदल सकता है। चाहे वे छोटे हों या बड़े, वैश्विक हों या स्थानीय, व्यवसाय सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने कहा, इस साल को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। मिलेट्स एक सुपरफूड है, पर्यावरण के अनुकूल है और छोटे किसानों का यह समर्थन करता है। इसके अलावा, फूड प्रोसेसिंग व्यवसाय में बड़े अवसर हैं, इसलिए, जीवनशैली और अर्थव्यवस्था के लिए, यह एक विन-विन मॉडल है।
यह भी पढ़ें :
- Vivek Ramaswamy: चीन पर निर्भरता खत्म करने के लिए अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत होना जरूरी
- CM Manohar Lal: नूहं में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करें लोग
- PM Modi Man Ki Baat: महिला शक्ति का जहां सामर्थ्य जुड़ जाता है, वहां असंभव भी संभव
- S Somnath: सूर्य मिशन की तैयारियां जोरों पर, शुक्र व मंगल मिशन का भी प्लान
Connect With Us: Twitter Facebook