PM Modi Azamgarh Visit: पीएम ने यूपी के आजमगढ़ से किया देश के 15 एयरपोर्ट का उद्घाटन

0
225
PM Modi Azamgarh Visit
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Azamgarh Visit, आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को आजमगढ़ पहुंचे और यहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने देश में अलग-अलग जगह 15 एयरपोर्ट्स का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम ने यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपए की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे। साथ ही उन्होंने देश को विकसित बनाने की बात दोहराई।

 

34 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। उन्होंने कहा, जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, पिछली सरकारों के लोग चुनावी मौसम में जनता को धोखा देने के लिए घोषणाएं करते थे।

मेरा लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं विश्लेषण करता हूं तो सामने आता है कि विपक्षी पार्टियों के लोग चुनाव से पहले पट्टिका लगाते थे और उसके बाद गायब हो जाते थे। नेता भी गायब हो जाते थे और पट्टिकाएं भी गायब हो जाती हैं। लेकिन आज देश देख सकता है कि ‘मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान’ है। मोदी प्रोजेक्ट्स का नींव पत्थर भी रखता है और उदघाटन भी करता है। उन्होंने कहा, 2024 में भी किसी को इसे चुनाव के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। यह मेरी विकास यात्रा का अभियान है और मैं देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा भी रहा हूं। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना है। पीएम मोदी ने कहा, देश के लोगों का प्यार और आजमगढ़ का विकास, जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है।

10 साल से विकास की राजनीति देख रहा पूर्वांचल

पीएम मोदी ने कहा, पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से यह क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना केवल यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं।

किसानों को मिल रहा कई गुना बढ़ी एमएसपी

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ा हुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किदया जा रहा है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपए से बढ़कर 340 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

कुछ लोग देश की प्रगति से नाखुश

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति से नाखुश कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले इतनी सारी परियोजनाओं का उद्घाटन राजनीतिक प्रलोभन है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि पहले क्या होता था, नेता चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणा तो करते थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते थे। आज देश देख रहा है कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास मैंने किया है, उनका उद्घाटन भी मेरे द्वारा ही किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook