Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Ayodhya Visit, अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में रामनगरी को एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।
- करीब 15 किलोमीटर का रोड शो भी है प्रस्तावित
- 6 वंदे भारत, 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी
15,700 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे पीएम
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री रामनगरी में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उनका का राम नगरी में करीब 15 किमी का रोड शो भी प्रस्तावित है। अयोध्या में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की गई हैं। हर कोई प्रधानमंत्री की झलक पाने को बेताब है। शहर को चौतरफा फूलों से सजाया गया है।
देश के विभिन्न शहरों के लिए भी खुलेगा पिटारा
प्रधानमंत्री राम नगरी में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह देश के विभिन्न शहरों के लिए भी श्रीराम की नगरी से सौगातों का पिटारा खुलेगा। देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी के साथ 30 दिसंबर 2023 की तिथि अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगी और भगवान श्रीराम की नगरी में विकास के नया युग का शुभारंभ होगा।
यह भी पढ़ें:
- ULFA Peace Agreement: भारत सरकार और उल्फा के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर
- Money Laundering Priyanka: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम
- Cold Weather Update: कोहरे के आगोश में फिर दिल्ली से पंजाब-हरियाणा सहित समूचा उत्तर भारत
Connect With Us: Twitter Facebook