Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Australia Visit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया के दौरे के बाद गुरुवार सुबह दिल्ली लौट आए। बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने पालम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोकतंत्र की आत्मा का जिक्र किया।

  • नए संसद भवन के उदघाटन कार्यक्रम का 19 दलों ने किया है बॉयकॉट का ऐलान

19 दलों ने नए संसद भवन के शुभारंभ का किया है बहिष्कार

दरअसल प्रधानमंत्री इस रविवार को नए संसद भवन का शुभारंभ करेंगे और इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए 19 विपक्षी पार्टियों ने यह कहकर इनकार किया है कि जब लोकतंत्र की आत्मा ही निकाल ली गई है, तो नई इमारत की कोई कीमत नजर नहीं आती। तीन देशों के दौरे के बाद पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा क्या होती है, लोकतंत्र का सामर्थ्य क्या है, यह आस्ट्रेलिया में हुए भारतीय कार्यक्रम को देखकर समझा जा सकता है।

पीएम की उक्त बातों को विपक्षी पार्टियों के बयान से जोड़कर देखा जा रहा

उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच जो कार्यक्रम हुआ, उसमें वहां के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, सत्ता पक्ष के सांसद और पूरा विपक्ष शामिल हुआ। यह है वहां का लोकतंत्र। सत्ता और विपक्ष दोनों ने कार्यक्रम में भारत के प्रतिनिधि को सम्मान दिया। दरअसल, कांग्रेस समेत 19 दलों ने देश के नए संसद भवन के उद्धाटन के बायकॉट का ऐलान किया है और पीएम की उक्त बातों को इस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

भारत के युवा कैसा पराक्रम कर दिखाते हैं, मैं  दुनिया को बताता हूं

पीएम मोदी ने कहा, मैं विदेशों में जाकर दुनिया के महापुरुषों को मिलकर हिन्दुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं। देश के युवा पीढ़ी की चर्चा करता हूं। अवसर मिलने पर भारत के युवा कैसा पराक्रम कर दिखाते हैं, ये दुनिया को बताता हूं। उन्होंने कहा, यह बताते हुए मुझे गर्व महसूस होता है। मैं आंखें नीचे नहीं करता, आंखें मिलाकर बात करता हूं।

यह सामर्थ्य इसलिए है कि आपने देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसी सरकार का प्रतिनिधि जब कुछ कहता है तो दुनिया उस पर भरोसा करती है कि यह अकेला नहीं बोल रहा बल्कि 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, जेपी नड्डा जी कह रहे थे कि मोदी को जो प्यार करने वाले लोग यहां आए हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं।

पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति ने पैर छूकर किया स्वागत

जापान में वे जी20 और क्वॉड बैठकों में शामिल हुए। इसके बाद वे पापुआ न्यू गिनी गए जहां पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति ने पैर छूकर उनका स्वागत किया। 22 मई को आस्ट्रेलिया पहुंचे जहां उन्होंने पीएम एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की और सिडनी में आयोजित भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :  Delhi Dehradun Vande Bharat: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

यह भी पढ़ें : 25 May Covid Update: कोरोना संक्रमण के 535 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : PM Modi Returns: तीन देशों के दौरे के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, आज इस रूट पर दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी

Connect With Us: Twitter Facebook