Modi At Pathankot रविदास जयंती पर श्री हरिमंदिर साहिब, श्रीकरतारपुर साहिब, मुक्तेश्वर धाम, दुर्गियाना मंदिर को नमन : मोदी

राज चौधरी, पठानकोट:

PM Modi At Pathankot : भारत के प्रधानमंत्री पंजाब के अपने लगातार दूसरे दौरे पर आज पठानकोट के जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे। अपने संबोधन की शुरूआत में उन्होंने संत रविदास जी की जयंती के माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर माझा की पवित्र धरती पर स्थिति गुरु धामों श्री हरमंदिर साहब, (Modi At Pathankot) श्री करतारपुर साहिब, दुर्गियाना मंदिर एवं मुक्तेश्वर धाम मंदिर को हृदय से नमन करते हुए पंजाब की खुशहाली के लिए अरदास की।

डेढ़ करोड़ टीकाकरण से विश्व हैरान: पीएम

उन्होंने संत शिरोमणि श्री रविदास जी के कथन दोहराते हुए कहा कि संत रविदास जी की वाणी से प्रेरणा लेकर ही भारत की केंद्र सरकार की ओर से पिछले करोना काल में लगातार जनता को राशन उपलब्ध करवाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ करोड़ से ऊपर टीकाकरण मुफ्त में करवाया गया है,(PM Modi At Pathankot) जिसको देखकर पूरा विश्व हैरान है और भारत की इस अद्वितीय उपलब्धि पर पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि मेरा पठानकोट से बहुत पुराना नाता रहा है।

बताया- पठानकोट से पुराना संबंध

मैं पठानकोट में साधारण कार्यकर्ता के रूप में अक्सर आता रहा हूं। कभी जम्मू जाते हुए, कभी वापस आते हुए, पठानकोट के कई परिवारों से मेरी सांझ रही है। (PM Modi At Pathankot)वह मुझे आते जाते अपने घर से पका हुआ खाना खिलाने के लिए स्टेशन तक पहुंच जाया करते थे। उन्होंने कहा कि पठानकोट के लोगों का यह प्यार मैं कभी नहीं भुला सकता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ चलती है।

मौका देने के बाद जनता साथ नहीं छोड़ती

उन्होंने कहा कि जनता जब हमें मौका देती है तो फिर जनता हमारा हाथ नहीं छोड़ती, ना ही हम उनका साथ छोड़ते हैं। जनता के विकास का सिलसिला हम कभी रुकने नहीं देते। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर रिमोट से सरकार चलाने वाले जनता के इस प्यार को कभी भी नहीं पहचान सकते। (PM Modi At Pathankot) उन्होंने पठानकोट की धरती को वीरों की धरती कहकर संबोधित करते हुए कहा कि पठानकोट से नौजवान सेना में सेवा देने में सबसे अग्रणी हैं।

इन लोगों ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का पठानकोट पहुंचने पर मंच के नजदीक स्वागत करने वालों में भाजपा महामंत्री विनोद धीमान एवं सुरेश शर्मा, पूर्व प्लैनिंग बोर्ड चेयरमैन सतीश महाजन, भाजपा साउथ मंडल महासचिव अशोक मेहता, उपाध्यक्ष जिला भाजपा एवं विधानसभा प्रभारी पठानकोट नरेश वडैहरा, उपाध्यक्ष जिला भाजपा रमेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता समरेंद्र शर्मा, ठाकुर धर्मपाल, पंकज जोशी, पवन कुमार, रामकुमार रामा, सोशल मीडिया प्रभारी विन्दा सैनी, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप रैना एवं अरुण महाजन, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल रामपाल गोल्डी, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा जोगिंदर शील, मंडल अध्यक्ष नॉर्थ ठाकुर शमशेर सिंह साउथ रोहित पुरी, महामंत्री नार्थ मंडल भाजपा प्रवीण पप्पी, प्रदेश सचिव एससी मोर्चा विकी रामपाल, राकेश गुप्ता लट्टू, प्रवासी प्रभारी बृजेश राणा, सतीश महाजन लंगर वाले, विकी वर्मा, राजीव महाजन काला, एनआरआई सेल महासचिव पंजाब नितिन महाजन, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा और पंकज भंडारी भी उपस्थित थे।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Read Also : खेलते कूदते बच्चे ही अच्छे, मायूस बच्चा चिंता का विषय International Childhood Cancer Day

Connect With Us : Twitter Facebook