Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi At Nadia, कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन राज्य को 15,000 करोड़ रुपए की सौगात दी। आज उन्होंने नादिया जिले के कृष्णनगर में जनसभा को संबोधित किया और बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा। पीएम ने लोकसभा चुनाव-2024 में एक बार फिर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने जनसभा में मौजूद विशाल भीड़ को देखते हुए कहा, मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि एनडीए सरकार, 400 पार!
- 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा
तृणमूल कांग्रेस अत्याचार का दूसरा नाम
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अत्याचार का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा, बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। उसके लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है। ममता बनर्जी की यह पार्टी लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है, इसलिए इसने राज्य के गरीबों को लूटा है।
ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार ने बंगाल के लोगों को निराश किया
पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में आज मेरा दूसरा दिन है। इन दो दिन में मुझे बंगाल के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला। इससे निवेश आएगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पड़ोसी क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, हमें यह स्वीकार करना होगा कि ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार ने बंगाल के लोगों को निराश किया है। वे लोगों के भरोसे को धोखा देते रहते हैं।
कृष्णानगर भगवान श्रीकृष्ण भक्ति के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ये धरती ( कृष्णानगर) भगवान श्रीकृष्ण भक्ति के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। उन्होंने कहा, मैं चैतन्य महाप्रभु की चरणों में नमन करता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्रीकृष्ण ने जो द्वारकानगरी बसायी थी, जो समुद्र के अंदर डूब चुकी थी, अभी कुछ दिन पहले मुझे समुद्र की गहराई में जाकर उस पुरातन श्रीकृष्ण की भूमि को नमन करने का सौभाग्य मिला।
मोदी ने भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया
बता दें कि पीएम मोदी एक खुले वाहन से कृष्णानगर में रैली स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वाहन में उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी थे। जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने सरकारी कार्यक्रम के दौरान 15,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें:
- Karnataka Blast: कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे में आईईडी से किया गया है ब्लास्
- Aaj Ka Mausam 02 March 2024: देश के आधे से ज्यादा राज्यों में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी, आंधी व बारिश
- Gautam Gambhir: बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने की राजनीति छोड़ने की पेशकश
Connect With Us: Twitter Facebook