- प्रयागराज में महाकुंभ में आकर मैं धन्य हो गया : मोदी
- 13 जनवरी से जारी कुंभ 26 फरवरी को संपन्न होगा
PM Modi Prayagraj Visit Updates, (आज समाज), प्रयागराज/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा किया और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।
संगम पर गंगा पूजा व आरती भी की
प्रधानमंत्री संगम पर अपने पवित्र स्नान की तस्वीरें भी साझा कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम पर गंगा पूजा व आरती की और मां गंगा को प्रणाम किया। उन्होंने नदी में घुटनों तक खड़े होकर प्रार्थना करते हुए रुद्राक्ष की माला धारण की और मंत्रोच्चार किया। प्रधानमंत्री ने मेला स्थल पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम (त्रिवेणी संगम) पर नाव की सवारी भी की। इस मौके पर सीआरपीएफ व आर्मी के जवान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधु-संतों से भी मिलेंगे।
संगम पर स्नान एक दिव्य जुड़ाव का क्षण : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कहा, प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हो गया। संगम पर स्नान एक दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह, मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। मां गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें। पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। इसका समापन 26 फरवरी को होगा।
अमित शाह, राजनाथ और रिजिजू भी कर चुके हैं स्नान
पीएम से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनेता इस भव्य उत्सव में शामिल हुए हैं। दुनिया भर से इसमें श्रद्धालु आते हैं। पिछले कल भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने त्रिवेणी संगम में सीएम योगी आदित्यनाथ आस्था की डुबकी लगाई। वांग्चुक के साथ रानी भी थीं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी महाकुंभ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, कोल्डप्ले गायक क्रिस मार्टिन और हॉलीवुड अभिनेता डकोटा जॉनसन भी महाकुंभ में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh Updates: प्रयागराज पहुंचे मोदी, सुबह 37 लाख लोगों ने लगाई डुबकी