PM Modi Assam Tripura Rally: एनडीए सरकारों की योजनाओं में नहीं होता भेदभाव

0
183
PM Modi Assam Tripura Rally
एनडीए सरकारों की योजनाओं में नहीं होता कोई भेदभाव।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Assam Tripura Rally, गुवाहाटी/अगरतला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को असम और त्रिपुरा के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने असम के बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के नलबाड़ी व त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। असम के नलबाड़ी में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सियासी फायदे के मकसद से पूर्वोत्तर के इस राज्य को अपने पंजे में जकड़ रखा था, ताकि उनके लिए लूट और भ्रष्टाचार के रास्ते खुले रहें। उन्होंने कहा, अब यह पंजा खुल गया है।

असम में सबका साथ और सबका विकास हो रहा है

पीएम ने कहा, एनडीए सरकार की योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता और इसी सोच के साथ अब असम में सबका साथ और सबका विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकारों में योजनाओं का लाभ हर किसी को मिलता है। अब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी। अब 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों की सेवा आपका बेटा मोदी करेगा। इन्हें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

जब नीयत सही हो तो नतीजे खुद सही आते हैं

मोदी ने सभा में मौजूद लोगों ने कहा, आपका बिजली बिल जीरो आए, इसलिए कम दाम पर सोलर पैनल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, इसके अलावा हमने लक्ष्य रखा है कि तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। हमने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) बढ़ाया है और इससे यहां के किसानों को भी लाभ हुआ है। प्रधामनंत्री ने कहा, बीजेपी किसानों के लिए सभी योजनाएं जारी रखेगी। उन्होंने कहा, असम का विकास इस बात का सबूत है कि जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं।

मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की टेंशन से मुक्ति दिलाई

मोदी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की टेंशन से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा, हमने कानून बनाकर मुस्लिम बहनों और उनके परिवारों को राहत पहुंचाई। मैंने कुछ ही दिन पहले असम में देश की बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी शिलान्यास किया है। इससे 15 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेगा। ये ऐतिहासिक शुरूआत है। मोदी ने कहा, कांग्रेस को दिया आपका वोट केंद्र में सरकार नहीं बनाएगा, बल्कि बीजेपी को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। चार जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये रैली में मौजूद भीड़ को देखकर साफ है।

गरीबों के लिए बनेंगे तीन करोड़ नए घर

अगरतला में चुनावी रैली के दौरान पीएम ने बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि वह देश में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने जा रहे हैं। इससे त्रिपुरा के लोगों को भी फायदा होगा। मोदी ने कहा कि वह पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।

असम में अपने टैब में देखा रामलला का ‘सूर्य तिलक’

अयोध्या में जब भगवान रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था, पीएम मोदी उस समय असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा के तुरंत बाद उन्होंने त्रिपुरा जाते हुए अपने टैब में उस अद्भुत पल में रामलला का दर्शन किया, जब सूरज की रोशनी से रामलला का मस्तक जगमग हो रहा था। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर पीएम ने लिखा, मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।

कल से पहले चरण की वोटिंग

देश के 543 लोकसभा सीटों पर 7 फेज में चुनाव होने वाले हैं। 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। असम की 14 सीटों के लिए शुरुआती 3 फेज में चुनाव होंगे। यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होने वाली है।

यह भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी पर रामलला का पहला सूर्य तिलक

Connect With Us : Twitter Facebook