नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देश जूझ रहा था इस बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा मेंमहाचक्रवात अम्फान नेदस्तक दी। जिसने बहुत तबाही बंगाल मेंमचाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य का निरिक्षण के लिए आग्रह किया था। आज (शुक्रवार) दोनों राज्योंका दौरा करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया। पीएम ने अम्फान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद करने का आश्वासन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन तीन महीने बाद दिल्ली से बाहर निकले। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 29 फरवरी को कोई दौरा किया था, जब वह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और प्रयागराज गए थे। पश्चिम बंगाल और ओडिशा का पीएम का यह दौरा 83 दिनों बाद होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान की तबाही का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।