Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Announcement, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सरगर्मियां और तेज होती जा रही हैं। राज्य में सात नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ गरीब परिवार को मुफ्त राशन योजना का फायदा अगले 5 साल तक बढ़ाएगी। चुनावी रैली में पहुंचे मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर 9500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा
पीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई भी मौका नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा, 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, 500 करोड़ रुपए का सीमेंट घोटाला, पांच हजार करोड़ रुपए का चावल घोटाला, 1,300 करोड़ रुपए का गौठान घोटाला, 700 करोड़ रुपए का डीएमएफ घोटाला, यह बस कांग्रेस के राज में हुआ है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी, आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा।
कांग्रेस ने ‘महादेव’ को भी नहीं छोड़ा, सट्टेबाजी ऐप के जरिये भ्रष्टाचार
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिये उन्होंने भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी। उससे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन-रात गालियां देते हैं, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री अब देश के सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों को भी गाली देने लगे हैं। मोदी ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों से कहूंगा कि ये मोदी है, गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है।
हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं : मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र इसी शुक्रवार को जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं।
यह भी पढ़ें :
- Hamas Big Plan: इजरायल को युद्धविराम के लिए मजबूर करने की तैयारी में हमास
- Delhi Pollution: दिल्ली में ओवरआल एक्यूआई 504, 15-20 दिन ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना
- Supreme Court Army News: महिला सैन्य अफसरों की प्रमोशन मामले में सेना पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
- Attack On Pakistan Airbase: पाकिस्तान में सेना के एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, फायरिंग जारी
Connect With Us: Twitter Facebook