PM Modi and President Ram Nath Kovind congratulate on Chhath Puja: पीएम मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने छठ पूजा की बधाई दी

0
236

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश को छठ पूजा की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि “महापर्व छठ के पावन अवसर पर देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा देश सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि “सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं। इस छठ पूजा पर सभी को सूर्य देव, धरती और नदियों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हो। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए और हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।”