PM Modi and NCP chief Sharad Pawar meet amid political outrage: राजनीतिक गहमागहमी के बीच पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात

0
411

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच खटपट होने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कवायद तेज की। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक कोई ठोस नतीजा निकलकर नहीं आया है। इन सभी सियासी गहमागहमी के बीच आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि शरद पवार किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम से मिले और उनके लिए मदद की मांग की। लेकिन बावजूद इसके राजनीतिक गलियारे में इनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने फसलों को हुए नुकसान और राज्य में बढ़ते कृषि संकट के मद्देनजर उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। पवार ने तीन पृष्ठों के एक ज्ञापन में कहा कि नासिक जिले में सोयाबीन, धान, मक्का, बाजरा और टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों की फसलें अंतिम चरण में थीं, लेकिन बेमौसम भारी बारिश से वे पूरी तरह बर्बाद हो गईं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों में नासिक के 44 किसानों ने आत्महत्या की है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे होने की वजह से आपके तत्काल हस्तक्षेप की बहुत जरूरत है। अगर परेशान किसानों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाते हैं तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।