PM Modi and CM Kejriwal meet, convicts of Delhi violence get strict punishment: पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल की मुलाकात, दिल्ली हिंसा के दोषियों को मिले सख्त सजा

0
213

नई दिल्ली। आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अपनी मुलाकात में दोनों ने दिल्ली दंगों और कोरोनावायरस पर चर्चा हुई। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम केजरीवाल की यह पीएम से पहली मुलाकात है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली हिंसा में जो भी दोषी पाया जो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और सख्त सजा मिले। इसके अलावा कारोना वायरस के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने की बातचीत की।’ केजरीवाल ने आगे कहा रविवार को उड़ी दंगों की अफवाहों पर दिल्ली पुलिस ने तेजी से काम किया लेकिन यदि इसी तरह दिल्ली में हुए दंगों के दौरान भी काम करती तो कई लोगों को मरने से बचाया जा सकता था। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रप के भारत दौरे के समय नार्थ इस्ट दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसा हुई जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। वहीं, 1,284 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है। पीएम से पहले सीएम केजरीवाल गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुकें हैं।