Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Ambala Rally, अंबाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के अंबाला में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने पानीपत के गोहना में भी विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी संभा को संबोधित किया
अंबाला सिटी के पुलिस लाइन गाउंड में आयोजित रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज, हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री असीम गोयल आदि कई गणमाण्य लोग उपस्थित रहे। मनोहर लाल, कार्तिकेय शर्मा व गोयल ने भी संभा को संबोधित किया। हजारों की ंसख्या लोग रैली में पहुंचे थे, जिनका पीएम ने रैली स्थल पर पहुंचने पर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
गांव-गांव, घर-घर एक ही आवाज में बोल रहा, फिर एक बार मोदी सरकार
पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा की जमकर तारीफ की। अंबाला की धरती से पूरे हरियाणा को राम राम किया। इसके बाद उन्होंने कहा, हरियाणा यानी हिम्मत, हरियाणा यानी हौसला, हरियाणा वह राज्य है जिसकी रग-रग में देश भक्ति है। देश विरोधी ताकतों को हरियाणा अच्छी तरह पहचानता है, इसलिए हरियाणा का गांव-गांव, घर-घर एक ही आवाज में बोल रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार।
कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, विपक्षी पार्टी को केवल एक परिवार की चिंता और मोदी सरकार ने हमेशा देश के हर परिवार की चिंता की है। उन्होंने कहा, साथियों मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है और ऐसे में मेरे ऊपर हरियाणा की भी बड़ी जिम्मेदारी है और अधिकार भी है, क्योंकि मेरी इस यात्रा में हरियाणा के भी संस्कार हैं। मैंने कई सालों तक हरियाणा की रोटी खाई हैं।
कांग्रेस ने सेना में किया था पहला घोटाला
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का इतिहास हमारी सेनाओं को, हमारे फौजियों को धोखा देने का रहा है। कांग्रेस ने देश का पहला घोटाला भारत की सेना में ही किया था। उन्होंने कहा, बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, यह सब करके कांग्रेस देश की सेनाओं को कमजोर बनाकर रखती थी, ताकि विदेश से हथियार मंगवाने के नाम पर घोटाले किए जा ेसकें।
आज सेना को मेड-इन-इंडिया हथियार मिल रहे
प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के शासन में हमारे सैनिकों को कपड़े, जूते, बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं मिलती थी, उनके पास अच्छी राइफलें तक नहीं थी। उन्हें लाठी देकर कहा जाता था कि आतंकियों का मुकाबला करो। उन्होंने कहा, जब मोदी सरकार आई तो उसने कहा कि अब यह नहीं चलेगा। पीएम ने कहा, मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू किया और आज सेना को मेड इन इंडिया के हथियार मिल रहे हैं।
मोदी जी के नेतृत्व में देश का पूर्ण विकास: सांसद कार्तिकेय शर्मा
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे लगाकर की। इसके बाद उन्होंने कहा, आज 20 साल बाद ऐसा दिन आया है कि देश के प्रधानमंत्री अंबाला पहुंचे। लोग सुबह से ही आंखें बिछाकर इतनी गर्मी में भी उनका लगातार इंतजार कर रहे थे। उन्होंने भारी समूह से हाथ उठाकर एक और बार मोदी सरकार के नारे लगाने को कहा।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा, मोदी जी ने जो देश के लिए किया है वह पहले की किसी सरकार के शासन में नहीं हुआ। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का जिक्र किया, जिनसे देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा मोदी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल इकोनॉमी बनाने का काम किया ताकि विचौलियों को खत्म किया जा सके और सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे जा सकें। यही वजह है कि भारत को आज पूरी दुनियां में अलग नजर से देखा जाता है।
यह भी पढ़ें:
- Hottest Weather: प्रचंड गर्मी की चपेट में उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड, पारा 47 डिग्री पार
- Swati Maliwal Allegations: बिभव कुमार ने मुझे पेट के निचले हिस्से में कई लात मारे, 7 से 8 थप्पड़ भी जड़े
- Haryana Bus Fire: नूहं में कुंडली-मानेसर-पलवल-एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस में आग लगने से 8 लोग जिंदा जले, 2 दर्जन झुलसे