नई दिल्ली। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को लगातार बधाई मिल रही है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने भी अभिजीत बनर्जी को बधाई दी। उनहेंने ट्वीट कर अभिजीत बनर्जी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। पीएम ने लिखा- अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर मैं अभिजीत बनर्जी को बधाई देता हूं। उन्होंने गरीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं एस्थर डल्फो और माइकल क्रेमर को भी नोबेल पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं।