PM Modi Address Rozgar Mela: पीएम मोदी ने भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

0
412
PM Modi Address Rozgar Mela

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(PM Modi Address Rozgar Mela ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भर्ती अभियान रोजगार मेले के तहत आज 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए और कार्यक्रम को संबोधित भी किया। शुरुआत में उन्होंने सरकारी विभागों व संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों के साथ बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान है। बता दें कि 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला चल रहा है।

केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में हुए हैं परिवर्तन

पीएम ने कहा, हमारी सरकार जो कहती है वह हमेशा करके दिखाती है और ये रोजगार मेला इसी का एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा, 70 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की केवल हमने बात नहीं की, बल्कि यह करके भी दिखाया है। ये मेला हमारे सुशासन की पहचान है।

प्रधानमंत्री ने कहा, बदलते भारत में रोजगार ही नहीं स्वरोजगार का भी स्तर बढ़ा है। एक समय ऐसा भी था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी। उन्होंने कहा, अब केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन हुए हैं और सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध व सुव्यवस्थित है।

विभिन्न पदों पर दी जाएगी तैनाती : पीएमओ

पीएमओ ने भी रोजगार मेले पर बयान जारी किया। कार्यालय की ओर से कहा गया कि यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में अहम कदम है। इममें यह उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण व राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

पीएमओ ने यह भी कहा कि भारत सरकार के तहत देश भर से चयनित युवाओं को जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, ग्रामीण डाक सेवक, पीए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, लोको पायलट, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डाक्टर व एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।

जानिए क्या है कर्मयोगी प्रारंभ मॉडयूल

कर्मयोगी प्रारंभ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए आॅनलाइन आरंभिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए कार्यस्थल पर नैतिकता, आचार-संहिता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।

गत वर्ष 22 अक्टूबर को शुरू हुआ है रोजगार मेला

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले वर्ष 22 अक्टूबर को 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए ‘रोजगार मेला’ शुरू किया था और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की लगातार आलोचना के बीच पिछले आठ वर्ष में रोजगार सृजित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया था। मेले में कुल 45 मंत्रियों ने हिस्सा लिया था जिनमें हरदीप पुरी, धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :North India Weather: उत्तर भारत के कुछ इलाकों में शीतलहर से राहत

ये भी पढ़ें : Himachal Weather: शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह एनएच बंद

Connect With Us: Twitter Facebook