आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
PM Modi Address Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने के साथ ही लीक से हटकर सोचना होगा। पोस्ट-बजट वेबिनार को वीडियो कांफ्रेेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने शुक्रवार को यह बात कही। पर्यटन मंत्रालय ने पोस्ट-बजट वेबिनार आयोजित की थी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि आज का ‘नया भारत नए वर्क कल्चर’ के साथ आगे बढ़ रहा है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट-बजट वेबिनार को किया संबोधित, बोले-
  • देश में टूरिज्म का दायरा बड़ा, नए वर्क कल्चर के साथ आगे बढ़ रहा देश

इस बार भी बजट की देशभर में खूब तारीफ हुई

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया इस बार भी बजट की देशभर में खूब तारीफ हुई है। देश की जनता ने इसे सकारात्मक तरीके से लिया है। पीएम मोदी ने कहा, सदियों से हमारे यहां यात्राएं होती रही हैं और यह हमारे सांस्कृतिक-सामाजिक जीवन का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि जब संसाधन नहीं थे, तब भी कष्ट उठाकर लोग यात्राओं पर जाते थे। चारधाम यात्रा, द्वादश ज्योर्लिंग की यात्रा, 51 शक्तिपीठ की यात्रा, ऐसी कितनी ही यात्राएं हमारे आस्था के स्थलों को जोड़ती थीं। पीएम ने कहा, हमारे यहां होने वाली यात्राओं ने देश की एकता को मजबूत करने का भी काम किया है।

समय के अनुकूल सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया गया

उन्होंने कहा कि यात्राओं की इस पुरातन परंपरा के बावजूद दुर्भाग्य यह रहा है कि इन जगहों पर समय के अनुकूल सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, पहले सैकड़ों वर्षों की गुलामी और आजादी के बाद के दशकों में इन धार्मिक स्थलों की राजनीतिक उपेक्षा ने देश का बहुत नुकसान किया है। लेकिन अब आज का भारत इस स्थिति को बदल रहा है। वंदे भारत जैसी ट्रेनों व अन्य माध्यमों से तीर्थस्थलों के साथ मुख्य पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा है और ये प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए तीन सवाल अहम

पीएम मोदी ने कहा, जब भी कभी किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने की बात आती है तब तीन सवाल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। पहला- उस स्थान का पोटेंशियल यानी संभावना क्या है? दूसरा- ईज आॅप ट्रेवल यानी सुगम यात्रा के लिए वहां की अवसंरचनात्मक आवश्यकता क्या है और उसे कैसे पूरा करेंगे? तीसरा- पदोन्नति के लिए नया क्या करेंगे? पीएम ने कहा कि भारत के संदर्भ में देखें तो पर्यटन का दायरा बहुत बड़ा है।

ये भी पढ़ें : Meghalaya Assembly Election 2023 Update: मेघालय में बीजेपी ने एनपीपी को दिया समर्थन, संगमा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा