Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Address Mann Ki Baat 100th Episode, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात के 100वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है। यह देशवासियों की भावनाओं का प्रकटीकरण है और यह कार्यक्रम अब जन आंदोलन बन गया है। भारत के कई हिस्सों के अलावा संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया के कई हिस्सों में लाखों लोगों के मन की बात के 100वें एपिसोड के गवाह बनने की उम्मीद है। कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। इसे आकाशवाणी समेत विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सुना जा सकेगा।
#WATCH | BJP national president JP Nadda listens to the 100th episode of #MannKiBaat, in Davanagere, Karnataka. pic.twitter.com/h9kLJKGlDe
— ANI (@ANI) April 30, 2023
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व : मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, तीन अक्टूबर 2014 को विजया दशमी के दिन हम सबने ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की थी। विजया दशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है। उन्होंने कहा, मन की बात एक ऐसा पर्व है जो हर महीने आता है और इसका हम सभी को इंतजार होता है। देश के कोने-कोने से हर आयु-वर्ग के लोग इस कार्यक्रम से जुड़े।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लंदन स्थित इंडिया हाउस में मन की बात को सुना
#WATCH | Union Minister Jitendra Singh listens to the 100th episode of #MannKiBaat at India House in London, UK. pic.twitter.com/yOpYXHNSjQ
— ANI (@ANI) April 30, 2023
मुझे जनता के हजारों पत्र और लाखों संदेश मिले
पीएम ने लोगों से कहा, मुझे आप सबकी हजारों पत्र और लाखों संदेश मिले हैं और मैंने प्रयास किया कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं। संदेशों को समझने का भी मैंने प्रयास किया है। मन की बात के 100वें संस्करण को सुन रहे लोगों से मोदी बोले, आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया। आपने मुझे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं सच्चे दिल से कहता हूं। बधाई के पात्र तो आप सब ‘मन की बात’ के श्रोता हैं, हमारे देशवासी हैं।
I started the campaign 'Beti Bachao, Beti Padhao' from Haryana itself. The 'Selfie with Daughter' campaign influenced me a lot and I mentioned it in my episode. Soon this 'Selfie with Daughter' campaign became global. The motive of this campaign was to make people understand the… pic.twitter.com/0ahDBgLoJI
— ANI (@ANI) April 30, 2023
यह भी पढ़ें : Russian President Vladimir Putin पर मंडराया सैन्य विद्रोह का खतरा
यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook