PM Modi Address Karnatala BJP Workers: जहां डबल इंजन की सरकार वहां तेजी से हो रहा विकास

0
243
PM Modi Address Karnatala BJP Workers
कर्नाटक बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Address Karnatala BJP Workers, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर आज राज्य के 50 लाख से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव मेंजीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी वर्कर अगर जनता से वोट मांगेंगे तो उन्हें आशीर्वाद जरूर मिलेगा। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि अगर आपने लोगों का दिल जीत लिया तो आप बूथ भी फतह कर लेंगे।

बीजेपी के लोगों को मिल रहा जनता का अथाह प्यार

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार है वहां विकास की रफ्तार बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी आप सभी वर्कर्स व जनता के दर्शन करने के लिए आ रहा हूं। मोदी के मुताबिक राज्य में प्रचार करने वाले बीजेपी नेता बताते हैं कि प्रचार के दौरान उन्हें लोगों से कितना प्यार मिलता है। यही बीजेपी के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

पीएम ने बताया बीजेपी व विपक्षियों का एजेंडा

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी व अन्य दलों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है। हमारे विरोधियों का एजेंडा सत्ता हथियाना है, वहीं हमारा एजेंडा आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाने के साथ ही गरीबी से उन्मूलन व नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना है। पीएम ने कहा, ुआगामी 25 वर्ष में कर्नाटक की विकास यात्रा को नेतृत्व देने के लिए बीजेपी एक युवा टीम बना रही है।

राज्य के बीजेपी के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव प्राप्त

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों को हमेशा लोकतंत्र के महोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकतंत्र का सूत्र समझाने वाले भगवान बसवेश्वर की धरती से, कनार्टक की समृद्ध परंपरा के प्रतिनिधि और राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत बीजेपी के कार्यकर्ता होने का डबल गौरव आप सभी को प्राप्त है।

भारत ने सफलता से कोरोना की जंग लड़ी

पीएम ने कोरोना महामारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से लड़ने में पस्त हो गए लेकिन भारत ने सफलता से कोरोना की जंग लड़ी। आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश कर रहा है। वहीं, किसानों को लाखों-करोड़ों रुपये किसान सम्मान निधि के माध्यम से भेजकर उन्हें ब्याजखोरों से बचा रहा है।

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज सुबह खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.