PM Modi Address India Mobile Congress: 6जी पर करेंगे दुनिया का नेतृत्व, ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन यूज करेगी दुनिया

0
217
PM Modi Address India Mobile Congress
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Address India Mobile Congress, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत 6जी के लिए नेतृत्व संभालने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश 6जी पर दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 के उद्घाटन अवसर पर ये बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया।

  • शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया

5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने की एक कोशिश

बता दें कि इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है। ‘100 5जी लैब पहल’ 5जी अनुप्रयोगों के विकास को प्रोत्साहित करके 5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने की एक कोशिश है। यह अनूठी पहल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगी और देश को 5जी तकनीक के उपयोग में आगे ले जाएगी। इसके अलावा भारत की विशिष्ट जरूरतों के साथ-साथ वैश्विक मांगों को भी यह पूरा करेगी।

युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं प्लेटफॉर्म

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं व देश में जारी विकाय कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, अटल टिंकरिंग लैब्स और 5जी यूज-केस लैब्स जैसे प्लेटफॉर्म हमारी युवा पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं और उनमें उन सपनों को हासिल करने का विश्वास पैदा करते हैं। मोदी ने कहा, हमारा युवा जितना किसी भी क्षेत्र से जुड़ेगा, उस क्षेत्र में उतना ही विकास होगा। अधिक से अधिक क्षेत्रों से जुड़ने से युवाओं का भी ज्यादा विकास होगा।

2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा

मोदी ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट ने अब तक करीब 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा है और हमारी अटल टिकरिंग लैब के पीछे भी यही विचार है। भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गूगल भारत में अपने पिक्सल डिवाइस का निर्माण करेगा। उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड5 और आईफोन 15 का निर्माण पहले से ही भारत में किया जा रहा है और जल्द पूरी दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगेगी।

सभी वर्गों तक विकास का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने कहा, विकास का लाभ हर वर्ग और हर क्षेत्र तक पहुंचे, संसाधनों का देश के सभी नागरिकों को लाभ मिले, सभी को सम्मानजनक जीवन मिले और सभी तक टेक्नोलॉजी का फायदा पहुंचे, इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, देश में कुल 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से हमने लगभग 75 लाख छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ा है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में 100 ‘5जी यूज-केस लैब्स’ बहुत उपयोगी साबित होंगी। यह सचमुच हमारी नई पीढ़ी के लिए एक बड़ी पहल है।

स्टार्टअप इकोसिस्टम

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर पीएम ने कहा, हमारे स्टार्टअप इकोसिस्टम का महत्व बढ़ गया है, हम दुनिया के शीर्ष 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक हैं। मोदी ने कहा, उन्हें विश्वास है कि भारत के युवा अपने उद्यम, गति और ऊर्जा का उपयोग समाधानों और उत्पादों से आश्चर्यचकित कर सकते हैं। पीएम ने बताया कि आईएमसी-2023 ने भारतीय स्टार्टअप्स को बढ़ने में मदद करने के लिए एस्पायर प्रोग्राम लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले हमारे पास कुछ सौ स्टार्टअप थे, अब हमारे पास लाखों में स्टार्टअप हैं।

तकनीक के लोकतंत्रीकरण पर फोकस

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड से जीवन सुगम होता है। छात्र शिक्षकों को समस्याएं बता सकते हैं, मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। वहीं किसान खेती की नई तकनीकों को समझ सकते हैं। तकनीक को सुलभ बनाने पर पीएम ने कहा कि उनका फोकस तकनीक के लोकतंत्रीकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में कदम बढ़ाने पर है। देश के हर नागरिक के लिए पूंजी, संसाधन और तकनीक तक पहुंच इस सरकार की प्राथमिकता है। पीएम ने कहा कि भारत में इंटरनेट स्पीड करीब तीन गुना बढ़ गई है। वैश्विक इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत लंबे समय तक 118वें स्थान पर था, अब 5जी रोलआउट के कारण यह 40वें स्थान पर है।

.यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook