PM Modi Address CDRI: महत्वपूर्ण बनता जा रहा सीडीआरआई, 40 से ज्यादा देश बने हिस्सा

0
276
PM Modi Address CDRI
महत्वपूर्ण बनता जा रहा सीडीआरआई, 40 से ज्यादा देश बने हिस्सा : मोदी

PM Modi Address CDRI: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर आयोजित अंतराराष्ट्रीय सम्मेलन (सीडीआरआई) में कहा कि यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण बनता जा रहा है और अब तक 40 से ज्यादा देश इसका हिस्सा बन चुके हैं। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि एक क्षेत्र में आपदा का पूरी तरह से अलग क्षेत्र पर बड़ा प्रभाव हो सकता है, इसलिए हमारी प्रतिक्रिया एकीकृत होनी चाहिए न कि अलग-थलग।

संकट में भी लोगों की सेवा करनी चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा, इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘डिलीवरिंग रेजिलिएंट एंड इनक्लूसिव इन्फ्रास्ट्रक्चर’ है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, बुनियादी ढांचा न केवल रिटर्न के बारे में है, बल्कि यह रीच व रेजिलिएंस के बारे में भी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर को किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना चाहिए और संकट में भी लोगों की सेवा करनी चाहिए। सोशल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जितना ही महत्वपूर्ण है।

जी20 प्रेसीडेंसी से दुनिया को साथ ला रहा भारत

पीएम ने कहा कि पिछले साल ही, इंफ्रास्ट्रक्चरल रेजिलिएशन एक्सेलेरेटर फंड की घोषणा की गई थी। 50 मिलियन डॉलर के इस कोष ने विकासशील देशों के बीच अत्यधिक रुचि पैदा की है। इस वर्ष भारत अपने जी20 प्रेसीडेंसी के माध्यम से दुनिया को साथ ला रहा है और जी20 के अध्यक्ष के रूप में हमने सीडीआरआई को कई कार्यकारी समूहों में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें : China On India: चीन ने भारत को बताया उभरती शक्ति, रूस से बेहतर और मजबूत संबंध बनाने पर जोर