PM Modi 29 May Shedule: प्रधानमंत्री आज भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर, कल कोलकाता में किया रोड शो, उमड़ी भीड़

0
103
PM Modi 29 May Shedule
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मेंं मंगलवार को मेगा रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क के किनारे दोनों और उमड़ी भीड़।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 29 May Shedule, कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पिछले कल भी वह राज्य के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने बारासात और जादवपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बंगाल से पहले पीएम ने झारखंड में जनसभा की

पीएम ने शाम को राजधानी कोलकाता मेंंमेगा रोड शो किया जिसमें उनकी झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। रोड शो से पहले पीएम मोदी ने श्री श्री सारदा मायेर बाड़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। बंगाल से पहले पीएम ने झारखंड के दुमका में जनसभा को संबोधित किया। रैलियों के दौरान मोदी ने विपक्षी पार्टियों के साथ इंडी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा।

आखिरी चरण की वोटिंग एक जून को

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग एक जून को होनी है और राजनीतिक दल इस अंतिम चरण के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग होनी है। 2019 में सभी 9 सीटों पर टीएमसी जीती थी। यानी बीजेपी का स्ट्राइक रेट जीरो था जबकि टीएमसी का 100 फीसदी। ये सभी सीटें कोलकाता के आसपास की हैं, जो शहरी इलाका है। उत्तर भारत के राज्यों में बीजेपी को शहरों में ज्यादा वोट मिलते हैं, लेकिन बंगाल के शहरी इलाकों में बीजेपी हारती है, ग्रामीण में जीतती है। इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है।

टीएमसी पर ओबीसी के युवाओं के अधिकार छीनने का आरोप

पीएम ने मंगलवार को बारासात में रैली को संबोधित करते हुए कहा, देश में संविधान, तानाशाही…तानाशाही…तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी। उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने व ‘वोट जिहाद’ को बढ़ावा देने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवाओं के अधिकार छीनने का आरोप लगाया।

टीएमसी ने ओबीसी को धोखा दिया, कोर्ट ने खोली पोल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बिना मोदी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीशों पर सवाल उठाने के लिए उनकी आलोचना की और आश्चर्य जताकर कहा कि क्या तृणमूल कांग्रेस प्रतिकूल फैसलों के बाद अब न्यायधीशों के पीछे भी ‘अपने गुंडे’ छोड़ देगी? उन्होंने कहा, बंगाल में तृणमूल ने ओबीसी को जो धोखा दिया, उसकी पोल अदालत ने खोल दी है। हाई कोर्ट ने कहा है कि 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैर-कानूनी और असंवैधानिक है। यानी तृणमूल ने लाखों ओबीसी नौजवानों का हक रातों-रात वोट जिहाद वालों की मदद के लिए लूट लिया। तृणमूल ने राज्य के ओबीसी समुदाय को धोखा दिया है।

3 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

दुमका में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में उनका लक्ष्य देश की 3 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति दीदी बनाने का है। उन्होंने कांग्रेस और झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर झारखंड को लूटने का आरोप लगाया। कहा कि इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया। अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इन्होंने सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा। अब झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी।

गरीबों के लिए बनवाएंगे 3 करोड़ और पक्के घर

झामुमो और कांग्रेस के लोगों के पास से नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, खान-खनिज-खनन घोटाले से यह पैसा आ रहा है। पीएम ने कहा, चार जून के बाद नई सरकार बनेगी और मैं तीन करोड़ और पक्के घर देश के गरीबों के लिए बनवाऊंगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook