Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 25 April Rally, मुरैना/आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, बीजेपी के लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं है, लेकिन कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है।
- बीजेपी के लिए देश सब कुछ, कांग्रेस के लिए अपना परिवार सब कुछ
कांग्रेस की नीति है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो। हमने हमेशा सीमा पर खड़े जवानों को खुली छूट दी जबकि कांग्रेस ने जवानों के हाथ बांध रखे थे। विपक्षी पार्टी कुर्सी पाने के लिए धार्मिक तुष्टिकरण कर रही है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और यहां जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उन सभी को इन्होंने (कांग्रेस) ओबीसी घोषित कर दिया। ओबीसी लोगों से चोरी छिपे आरक्षण छीन लिया गया।
देश के विकास के लिए स्थिर व मजबूत सरकार की जरूरत
प्रधानमंत्री ने कहा, देश के विकास के लिए स्थिर व मजबूत सरकार की जरूरत होती हैैं। कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्यों की लाइन में खड़ा कर दिया था, लेकिन जब राज्य में बीजेपी की सरकार आई तो उसने मध्य प्रदेश और चंबल को नई और गौरवपूर्ण पहचान दिलाई। जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है, वो इस बात को अच्छी तरह समझते हैं। आगरा में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी व ‘इंडी’ गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने ‘इंडी’ के उस आरोप का करारा जवाब दिया जिसमें संविधान खत्म करने का आरोप लगाया गया है।
बाबा साहेब का अपमान करती है कांग्रेस
मोदी ने कहा, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो यह पार्टी धज्जियां उड़ा देती है। यही कांग्रेस है जिसने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। सपा और कांग्रेस का ‘इंडी’ गठबंधन, घोर तुष्टिकरण में जुटा है।
हमारा घोषणा-पत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित
उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने जो लोकसभा चुनाव-2024 के लिए घोषणा-पत्र जारी किया है, उसपर 100 फीसदी मुस्लिम लीग की छाप है। इनका पूरा घोषणा पत्र केवल वोटबैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है, जबकि, हमारा घोषणा-पत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी यह तुष्टिकरण की राजनीति ही है। अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वह धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी। इसके लिए उसने तरीका निकाला है कि 27 प्रतिशत का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए।
हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, . सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है। हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिले। सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें।
बीजेपी का सैचुरेशन पर जोर
पीएम ने कहा, हमारा जोर सैचुरेशन पर है। हम चाहते हैं कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना बिचौलियों व बिना रिश्वत के सबको मिले। यही बीजेपी का सैचुरेशन मॉडल है। मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास की है, लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है।
कुछ ताकतों को रास नहीं आ रही भारत की बढ़ती शक्ति
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की बढ़ती शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है। अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना को आत्मनिर्भर बनने व दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे। लेकिन, दुनिया भर में जो हथियारों के दलाल हैं, जो पुरानी सरकारों में घुस देकर अपना काम कराने में एक्सपर्ट हो गए थे और पुरानी सरकारों में बैठे लोगों को भी ये मलाई खाने को मिलती थी, वो नहीं चाहते कि भारत की सेना आत्मनिर्भर बने, इसलिए वो मोदी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: