PM Modi 24 May Rally: पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर, कल हरियाणा के महेंद्रगढ़ व पंजाब के पटियाला में की जनसभाएं

0
79
PM Modi 24 May Rally
पंजाब के पटियाला में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते बीजेपी के सदस्य। 

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 24 May Rally, चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के छठे चरण के 25 मई को होने वाले मतदान के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं और इसी कड़ी में वह आज हिमाचल के दौरे पर रहेंगे। पहली जनसभा वह  नाहन के चौगान मैदान और दूसरी मंडी के पड्डल ग्राउंड में करेंगे। पिछले कल प्रधानमंत्री ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में चुनावी रैलियां कर कांग्रेस व इंडी गठबंधन और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला।

भगवंत मान कागजी मुख्यमंत्री

पटियाला के पोलो ग्राउंड में उन्होंने कई भावनात्मक मुद्दों को छुआ। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कागजी मुख्यमंत्री बताया। हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित पाली गांव में रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांगे्रस की सरकार 7 जन्म तक भी बनने वाली नहीं है और इनको दिया हर वोट बेकार ही होना है। उन्होंने कहा, देश में निरंतर विकास के लिए मजबूत सरकार होनी जरूरी है। पीएम ने रैली में मौजूद जनता से कहा कि अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमें हरियाणा को नई उंचाइयों पर लेकर जाना है और इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार।

इंडी के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और घोर परिवारवादी

प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा, गाय ने दूध दिया नहीं कि घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया है। इंडी के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं। हरियाणा से अपने लगाव की बात करते हुए मोदी ने कहा, मुझे राजनीति की समझ हरियाणा और पंजाब से भी मिली है। मैं 1995 में हरियाणा आया था और यहां मैंने माताओं-बहनों के हाथों का खाना खाया है। पीएम ने कहा, सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है।

कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा, विपक्ष के इन लोगों ने देश का विभाजन कराया। एक भारत दो मुस्लिम राष्ट्र बनाए और अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमानों का है। अंबेडकर का दिया गया आरक्षण छीनकर वह वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं। पीएम ने कहा, राम राम के बिना हरियाणा में कोई काम नहीं होता और कांग्रेस का बस चले तो राम का नाम लेने वालों को ये गिरफ्तार कर लें। ये पूरे देश से राम का नाम हटाना चाहते हैं 370 के नाम पर कश्मीर को देश से अलग किसने रखा। 70 साल तक कश्मीर में तिरंगा किसने नहीं फहरने दिया। ये कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो 370 फिर से लागू कर देंगे।

पांच चरणों में ही इंडी पस्त

पीएम ने कहा, देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है इसलिए इनका यह हाल हुआ है। लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में ही इनका ढोल फट गया है। तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना धोना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग आंकड़े देर से क्यों देता है, ईवीएम क्यों नहीं चलता है। उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरू कर दिया है कि हार का ठीकरा किसपर फोड़ा जाए। जिस जमीन पर फसल नहीं है कोई किसान इसपर बीज नहीं डालेगा।

भ्रष्टाचारियों ने पंजाब को किया बेहाल

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने खेती से लेकर उद्योगों तक में अपना योगदान दिया है, लेकिन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का हाल बेहाल कर रखा है। यहां राज्य सरकार का नहीं, बल्कि खनन माफिया का राज है। भगवंत मान कागजी मुख्यमंत्री हैं और उन्हें दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं है। पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगों की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि पंजा और झाड़ू..पार्टियां दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook