Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 22 May Rally, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता व विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए लगातार धुआंधार रैलियां कर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही जनता से अपनी जीत पर कई तरह के वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित किया। बस्ती के पालीटेक्निक परिसर मे चुनावी रैली कर उन्होंने संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभाओं को भी कवर किया। वहीं श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में प्रधानमंत्री ने विशाल समूह को संबोधित किया।
निशाने पर रहे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस
उत्तर प्रदेश की दोनों रैलियों में पीएम मोदी के निशाने पर खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस रहे। मोदी ने बस्ती में अपने संबोधन की शुरुआत में कहा- सबको राम राम। भारी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा, यह जनसैलाब, यह उत्साह इस बात का गवाह है कि देश की जनता हमारी बातों, वादों और इरादों पर भरोसा करती है। पीएम ने कहा, मैंनें भी देश की जनता के भरोसे पर खरा उतरने में न पहले कोई कमी छोड़ी है और न आगे कोई कमी छोडूंगा, यह मोदी की गारंटी है।
दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है भारत
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज दुनिया में हमारे देश का मान- सम्मान बढ़ गया है। यही वजह है कि भारत आज जब वैश्विक मंच पर बोलता है तो दुनिया ध्यान से सुनती है। भारत फैसले लेता है तो दुनिया उसकी ओर कदम बढ़ाने का प्रयास करती है। रैली में मौजूद विशाल जनसमूह के कारण पंडाल छोटा पड़ गया था जिसे देख पीएम ने कहा, पीछे जो लोग धूप में तप रहे हैं मैं उनसे क्षमा मांगता हूं, जगह छोटी पड़ गई है। उन्होंने कहा, मैं भरोसा देता हंू कि आपकी तपस्या कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास के रूप में लौटाऊंगा। पीएम ने कहा, देश मे पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं, जिसमें मोदी सरकार की वापसी पक्की हो गई है।
विपक्षियों को नहीं मालूम क्या होता है ‘56 इंच’
पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद का सरपरस्त देश (पाकिस्तान) हमें आंखें दिखाता था, धमकियां देता था। उनकी हैसियत अब न घर की रही न घाट की। अब उसके हमदर्द सपा और कांग्रेस मुझे डराने लगे है। उन्हेें पता नहीं कि ‘56 इंच’ (56 इंच का सीना) क्या होता है? कांग्रेस के लोग कहते हैं पाकिसतान से डरो, उसके पास एटम बम हैं। मोदी ने भीड़ से पूछा, क्या भारत को डरना चाहिए? भारत में कांग्रेस की कमजोर नहीं मोदी की मजबूत सरकार है। भारत न किसी को डराता है न विश्वास रखता है। भारत घर में घुसकर मारता है।
अखिलेश की 79 सीटें जीतने के वादे पर कसा तंज
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा, मैं दोनों शहजादों की अफवाह से हैरान हूं। वे यूपी में 79 सीटें जीतने के लिए दिन का सपना देखते हैं लेकिन चार जून को इन्हें जनता नींद से जगा देगी। बता दें बीते दिनों अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में क्योटो को छोड़कर सभी इंडिया गठबंधन जीत रहा है।
राम मंदिर पर फैसला पलटना चाहते हैं सपा के लोग
पीएम मोदी ने कहा कि सपा खुलेआम कहती है कि राम भक्त बेकार हैं। राम मंदिर अपवित्र है। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पलटना चाहते हैं। यह राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि आपको सपा-कांग्रेस को पक्का सबक सिखाना है। जनता जनार्दन कहती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। पीएम ने कहा, अभी तो यह ट्रेलर है। आगे बढे़-बड़े काम करने हैं।
यह भी पढ़ें: