PM Modi 19 May Rally: कांग्रेस के मुख्य मुद्दे लूट और झूठ, विकास नहीं इनका मुद्दा

0
84
PM Modi 19 May Rally
चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi 19 May Rally, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को हरियाणा के अंबाला व पानीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद रविवार को वह पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर थे। उन्होंने पहले सुबह झारखंड के जमशेदपुर स्थित घाटशिला में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) व अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला। इसके बाद प्रधानमंत्री बंगाल के पुरुलिया पहुंचे और राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के साथ ही कांग्रेस व इंडी सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।

विपक्षी दल विकास के ‘कखग’ से बेखबर

जमशेदपुर के घाटशिला में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस को देश के विकास की कोई सोच नहीं है। इन्हें विकास का कखग भी मालूम नहीं है। विपक्ष के लोगों को केवल अपने परिवारों की चिंता है। इसके अलावा गरीबों का धन लूटना और सिर्फ झूठ बोलना ही कांग्रेस के मुख्य मुद्दे हैं। पूरा देश इनकी इस सच्चाई को जान रहा है। मोदी ने कहा, झारखंड राज्य इतना अमीर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। इस राज्य का नाम आते ही नोटों की गड्डी की याद आती है।

लोगों का उत्साह बता रहा, 4 जून को क्या होने वाला

मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से यह भी पूछा कि जांच एजेंसियों की छापेमारी में जो नोटों के पहाड़ बरामद किए गए हैं या किए जा रहे हैं, यह पैसा आप लोगों का है। उन्होंने कहा, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं किस तरह यह आपका यह पैसा आपको मिल सके। उन्होंने रैली में मौजूद भीड़ को देखकर कहा, आपका उत्साह बता रहा है कि 4 जून को क्या होने वाला है।

टीएमसी से टूटा बंगाल की महिलाओं का भरोसा

बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री ने टीएमसी का घेराव करने के साथ ही संदेशखाली मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी राज्य में ‘मां, माटी, मानुष की रक्षा करेगी, का वादा लेकर आई थी, लेकिन अब वह यहां मानुष का ही भक्षण कर रही है। पीएम ने कहा, बंगाल की महिलाओं का टीएमसी से पूरी तरह भरोसा टूट गया है। संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा, टीएमसी वाले मामले के सूत्रधार शाहजहां शेख को बचा रहे हैं और संदेशखाली की बहनों को दोषी ठहरा रहे हैं।

आरक्षण को लेकर ‘इंडी’ पर निशाना

प्रधानमंत्री ने पुरुलिया में ‘इंडी’ पर आरक्षण को लेकर निशाना साधा। मोदी ने बताया कि उन्होंने इन चुनावों में इंडी गठबंधन वालों का कच्चा चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है। पीएम ने कहा, बाबा साहेब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन इंडी गठबंधन वाले आज धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि वह पुरुलिया में वोट मांगने नहीं बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। जनता जनार्दन के आगे इंडी की हर साजिश नाकाम साबित हुई है।

संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे परिवारवादी लोग

पीएम ने जमशेदपुर के घाटशिला में कहा कि कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं। वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है। कोई 8 साल का बच्चा स्कूल पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों। ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं। ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook